Maharajganj News: धू-धू कर जली कार, अंदर बैठे पांच लोगों ने भागकर बचाई जान


संवाद न्यूज एजेंसी, महाराजगंज

Updated Sun, 03 Dec 2023 12:59 AM IST

महराजगंज/पनियरा। शनिवार की दोपहर में सड़क के किनारे खड़ी एक कार में अचानक आग लग जाने की घटना से अफरा-तफरी मच गई। कार धूं-धूं कर जलकर राख हो गया। बताया जा रहा है कि भवानीपुर में स्थित एक विद्यालय में एक संस्था के कुछ कर्मी कार में बैठ रहे थे। कार में धुंआ उठने पर अंदर बैठे सभी लोग बाहर निकल गए।

जानकारी के अनुसार, जल जीवन मिशन के प्रचार वाहन में दोपहर में अज्ञात कारणों से आग लग गई। आनन-फानन में गाड़ी में बैठे पांच कर्मियों ने वाहन का दरवाजा खोलकर जान बचाई। लोगों के सामने कार धूं-धूं करके जलने लगी। बताया जा रहा है कि एक संस्था के पांच कर्मी वीरेंद्र कुमार वाजपेई के साथ कार में सवार होकर विकास खंड पनियरा के भवानीपुर गांव में जल जीवन मिशन के अंतर्गत जागरूकता कार्यक्रम के लिए जा रहे थे।

भवानीपुर नहर के पास पहुंचे थे कि अचानक कार में धुआं निकलने लगा जिसके बाद वाहन चालक ने गाड़ी को रोककर देखना शुरू किया तब तक गाड़ी में आग लग गई। मौके पर मौजूद भवानीपुर गांव के क्षेत्र पंचायत सदस्य अनिल निषाद का कहना है कि कार बहुत पुरानी थी। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि ज्यादा दूरी तय करने के कारण इंजन गर्म हो गया होगा इसके वजह से आग लगी है।

ऑथराइज्ड सर्विस सेंटर से ही कार का काम करवाना चाहिए : आईटीएम चेहरी के इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग विभाग के प्रधानाचार्य राघवेंद्र सिंह ने बताया कि एक कार में करीब 20 हजार से भी ज्यादा पुर्जों को फिट किया जाता है। कई बार थोड़े पैसे बचाने के चक्कर में लोग कार में लोकल जगह से सस्ती व घटिया एक्सेसरीज लगवा लेते हैं। जो मैकेनिक उन्हें फिट करते हैं वो भी अप्रशिक्षित होते हैं। ये लोग अक्सर जल्द बाजी में तारों को खुला छोड़ देते हैं या गलत तार को जोड़ देते हैं। जिसके चलते शॉर्ट सर्किट होने की आशंका बनी रहती है। इसलिए हमेशा ऑथराइज्ड सर्विस सेंटर से ही कार का काम करवाना चाहिए।

क्या न करें : अगर कार आग की चपेट आ गई है तो तुरंत बाहर निकलने की कोशिश करें क्योंकि कार में बैठे लोग कार्बन मोनोऑक्साइड गैस की चपेट में आ सकते हैं, जो जानलेवा भी साबित हो सकता है। कार के बोनट के नीचे आग लगी तो उसे खोलने की कोशिश बिलकुल न करें क्योकिं ऐसा करने से आग को भड़कने के लिए और ऑक्सीजन मिल जाएगी जोकि काफी घातक साबित हो सकता है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *