Maharajganj News: रंजिश में बाइक पर चढ़ाई कार, फिर लगा दी आग


-मौके पर पहुंची पुलिस ने काबू पाया

संवाद न्यूज एजेंसी

परतावल। श्यामदेउरवां थाना क्षेत्र के ग्राम सभा पिपरपाती में शुक्रवार देर रात शराब के नशे में एक मनबढ़ व्यक्ति ने दरवाजे पर खड़ी बाइक पर कार चढ़ाकर उसे क्षतिग्रस्त कर दिया। इससे भी उसका गुस्सा शांत नहीं हुआ तो उसने बाइक पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी। घटना के बाद अफरा-तफरी मच गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह आग पर काबू पाया। मामले में आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है।

जानकारी के अनुसार, पिपरपाती निवासी अवनिश पांडेय का उनके चाचा मनोज से विवाद चल रहा है। शुक्रवार देर शाम अवनीश परिवार के साथ दरवाजे पर बैठकर बातचीत कर रहे थे। दरवाजे पर ही उनकी बाइक खड़ी थी। तभी अचानक उनके चाचा मनोज तेज रफ्तार कार चलाते हुए दरवाजे की तरफ आने लगे, जिसे देख बाहर बैठे लोगों ने भागकर अपनी जान बचाई। तेज रफ्तार कार बाइक को रौंदते हुए दीवार से जा टकराई। घटना की सूचना अवनीश ने पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंची तो आरोपी फरार हो गया।

पुलिस के जाने के बाद आरोपी आया और बाइक पर पेट्रोल डालकर उसे आग के हवाले कर दिया और कार लेकर फरार हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस आग बुझाने में जुट गई। जब तक आग पर काबू पाया गया तब तक बाइक पूरी तरह से जल गई। थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि मामले में आरोपी मनोज पांडेय के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *