Maharajganj News: सड़क हादसे में ऑटो में सवार एक परिवार के चार घायल


तीन घायलों की हालत बिगड़ने पर डॉक्टरों ने जिला अस्पताल किया रेफर

संवाद न्यूज एजेंसी

निचलौल। सिंदुरिया थाना क्षेत्र के हथियागढ़ गांव के पास बुधवार रात को हुए सड़क हादसे में ऑटो में सवार एक परिवार के चार लोग घायल हो गए। हादसे के बाद मौके पर जुटे लोगों की मदद से सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र निचलौल में भर्ती कराया गया। जहां पर तीन घायलों की स्थिति को खराब देखते हुए डॉक्टरों ने प्राथमिक इलाज के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया। हादसे के बाद मौके पर काफी देर तक चीख-पुकार मची रही।

जानकारी के मुताबिक निचलौल थाना क्षेत्र के पिपरहवा निवासी एक परिवार के कुछ लोग एक ऑटो में सवार होकर कोठीभार थाना क्षेत्र के चनकौली गांव में पूजा-पाठ करने गए थे। जहां पर पूजा पाठ करने के बाद रात करीब आठ बजे सभी लोग ऑटो में सवार होकर घर लौट रहे थे। अभी वह लोग सिंदुरिया थाना क्षेत्र के हथियागढ़ गांव के पास पहुंचे थे कि इसी बीच ऑटो की एक वाहन से टक्कर हो गई। इससे ऑटो सड़क पर पलट गया।

हादसे में ऑटो सवार एक ही परिवार की नेहा (20) कृष्णावती (35) फेकू (58) और मंटू (12) घायल हो गए। इनमें तीन घायल नेहा, कृष्णावती और फेकू की हालत गंभीर बनी हुई है। जिनका जिला अस्पताल इलाज चल रहा है।

क्षेत्राधिकारी अनिरुद्ध कुमार ने बताया कि घटना की उन्हें जानकारी मिली है। तहरीर मिलने के बाद दोषी वाहन चालक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *