Mahendragarh-Narnaul News: ऑटो चालकों को दिए जाएंगे यूनिक नंबर, नहीं लगाने पर होगी कार्रवाई


नारनौल। जिले में चलने वाले ऑटो चालकों को अब ट्रैफिक पुलिस महेंद्रगढ़ द्वारा यूनिक नंबर दिए जाएंगे। इसके लिए सभी ऑटो चालक महाबीर चौक पर यातायात थाना प्रभारी को अपनी व ऑटो की जानकारी उपलब्ध करवाएं। यह यूनिक नंबर प्रत्येक ऑटो के लिए अनिवार्य है, बिना यूनिक नंबर के चलने वाले ऑटो पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

महिलाओं की सुरक्षा के लिए पुलिस जिले में चल रही ऑटो पर पांच अंक का यूनिक कोड नंबर लिखेगी, जिसमें ऑटो चालक का नाम, मोबाइल नंबर व ऑटो का रजिस्ट्रेशन आदि का पूरा विवरण होगा। हर ऑटो के एक आगे, एक पीछे व एक अंदर स्टीकर लगेगा। ऑटो का विशेष कोड नंबर मिलते ही पुलिस बिना समय गंवाए कार्रवाई कर सकेगी। डीएसपी ने ऑटो यूनियन के साथ मीटिंग कर योजना के बारे में समझाया और बताया कि यह यूनिक कोड लेना अनिवार्य है।

एसपी नितिश अग्रवाल ने बताया कि जिले में काफी संख्या में ऑटो चलते हैं। महिलाएं व लड़कियां ऑटो में खासकर रात के समय सुरक्षित महसूस नहीं करती। सवारियों को ऑटो नंबर याद नहीं रहता या ऑटो नंबर ऐसी जगह पर होता है, जो यात्री को दिखाई नहीं देता। ऐसे में पुलिस द्वारा ऑटो पर विशेष स्टीकर लगाए जाएंगे। स्टीकर पर पांच अंकों का यूनिक कोड होगा जो हर ऑटो का अलग नंबर होगा। स्टीकर में ऑटो का रजिस्ट्रेशन नंबर, चालक का नाम व फोटो भी होगा।

एसपी ने बताया कि महेंद्रगढ़ पुलिस ने ऑटो चालकों का डाटा एकत्रित कर लिया है और यूनिक कोड लगाना शुरू कर दिया है। जिले में हर ऑटो पर विशेष नंबर लगाया जाएगा। पुलिस द्वारा नवंबर माह में चेकिंग अभियान चलाया जाएगा। चेकिंग के दौरान जिस भी ऑटो पर 5 अंक का विशेष नंबर नही होगा, उसके खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई होगी। एसपी ने बताया कि ऑटो का पूर्ण विवरण एक्सल सीट में तैयार किया जाएगा। ऑटो में कोई भी घटना होती है तो यूनिक कोड नंबर बताते ही पूरा विवरण पुलिस के पास पहुंचेगा। समय रहते पुलिस कार्रवाई कर सकेगी।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *