Mahendragarh-Narnaul News: ऑटो रिक्शा छीनने का एक आरोपी गिरफ्तार


संवाद न्यूज एजेंसी, महेंद्रगढ़/नारनौल

Updated Sat, 16 Sep 2023 10:28 PM IST

नारनौल। नारनौल क्षेत्र में हथियार के बल पर ऑटो रिक्शा छीनने के मामले में स्पेशल स्टाॅफ कनीना और शहर थाना नारनौल की पुलिस टीम ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। इसकी पहचान राकेश निवासी मोहल्ला माली टिब्बा नारनौल के रूप में हुई है। आरोपी को न्यायालय में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया गया। जिससे पूछताछ में पुलिस ने पता लगाया कि आरोपी ने रेवाड़ी और राजस्थान में भी छीना-झपटी की वारदातों को अंजाम दिया है। रिमांड के दौरान आरोपी से ऑटो रिक्शा की बरामदगी की जाएगी।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि शिकायतकर्ता विक्की निवासी गांव तोताहेड़ी नांगल चौधरी ने शहर थाना नारनौल में ऑटो रिक्शा छीनने की शिकायत दर्ज करवाई थी। इसमें बताया कि वह सीएनजी थ्री व्हीलर (ऑटो रिक्शा) नारनौल शहर में चलाता है। गत 8 सितंबर की रात्रि के समय साढे दस बजे वह बस स्टैंड नारनौल पर सवारियों के इंतजार में खड़ा था। इसी दौरान दो युवक आए और कहा कि कुलताजपुर चलना है, जिन्होंने 200 रुपये में कुलताजपुर के लिए ऑटो रिक्शा किराए पर किया। इसके बाद कुलताजपुर रोड पर डीएवी स्कूल से आगे पहुंचा तो पीछे बैठे युवकों में से एक ने शिकायतकर्ता का गला पकड़कर टेंपो रोक लिया और दूसरे ने बंदूक लगा दी। इसके बाद युवकों ने उसे टैंपो से गिरा दिया और टैंपो लेकर भाग गए। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी। मामले में जांच करते हुए स्पेशल स्टाफ कनीना और थाना शहर नारनौल की पुलिस टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और न्यायालय में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया गया।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *