संवाद न्यूज एजेंसी, महेंद्रगढ़/नारनौल
Updated Sat, 09 Sep 2023 11:28 PM IST
नारनौल। इन दिनों शहर में लूटपाट की वारदात दिनोंदिन बढ़ती जा रही है। शुक्रवार रात को लुटेरों ने दो वारदात को अंजाम दिया। पहली वारदात सिंघाना रोड पर एक किराना स्टोर संचालक के साथ घटी तो दूसरी घटना को कुलताजपुरा रोड स्थित डीएवी स्कूल के पास अंजाम दिया गया। पुलिस ने दोनों मामलों में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
सिंघाना रोड पर स्थित एक किराना स्टोर संचालक पर बाइक सवार युवक पिस्टल दिखाकर साढ़े तीन हजार रुपये लूट कर फरार गए। मोहल्ला जमालपुर निवासी विजय कुमार ने बताया कि उसने सिंघाना रोड पर निहित के नाम से एक किराना स्टोर कर रखा है। शुक्रवार रात करीब दस बजे वह दुकान पर मौजूद था। इस दौरान दो युवक बाइक पर आए। उनमें से एक युवक उसकी दुकान पर आया और उस पर पिस्टल तान दी। उसने उसे एक तरफ कर गल्ले में रखे करीब साढ़े तीन हजार रुपये निकाले और रघुनाथपुरा की तरफ भाग गए।
200 रुपये में किराये पर कर बीच रास्ते में ऑटो लूटा, चालक के साथ मारपीट कर फेंका
कुलताजपुर रोड पर डीएवी स्कूल के पास एक ऑटो चालक के साथ सवारी बन कर बैठे दो युवकों ने लूटपाट की घटना को अंजाम दिया। इतना ही नहीं ऑटो चालक के साथ मारपीट कर नीचे फेंक दिया और ऑटो लेकर फरार हो गए। ऑटो चालक ने मंदिर में जाकर पुजारी के फोन से परिजनों व पुलिस को घटना की जानकारी दी। पुलिस शिकायत में तोताहेड़ी निवासी विक्की ने बताया कि वह सीएनजी का ऑटो नारनौल शहर में चलाता है। शुक्रवार रात करीब साढे़ दस बजे वह नारनौल बस स्टैंड पर सवारियों का इंतजार कर रहा था। इस दौरान उसके पास दो युवक आए और उसे कुलताजपुर जाने के बारे में पूछने लगे। उन्होंने उसका ऑटो 200 रुपये में कुलताजपुर के लिए किराए पर कर लिया। वह जैसे ही कुलताजपुर रोड पर डीएवी स्कूल के पास पहुंचा तो पीछे बैठे युवकों ने उसका गला पकड़ लिया और ऑटो रोकने का कहने लगे। उसने ऑटो को रोका तो एक युवक ने उस पर पिस्टल तान दी। इसके बाद आरोपियों ने ऑटो चालक के साथ मारपीट कर नीचे गिरा दिया और ऑटो को लेकर भाग गए। ऑटो चालक ने पुलिस से ऑटो बरामद करने की गुहार लगाते हुए दो युवकों के विरुद्ध मामला दर्ज करवाया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।