Mahendragarh-Narnaul News: खनन विभाग की गाड़ी को टक्कर मारने का आरोपी काबू


संवाद न्यूज एजेंसी, महेंद्रगढ़/नारनौल

Updated Fri, 13 Oct 2023 12:23 AM IST

महेंद्रगढ़/सतनाली। खनन विभाग की गाड़ी को टक्कर मारने के मामले में थाना सतनाली की पुलिस टीम ने आरोपी को गिरफ्तार किया। आरोपी की पहचान सोमवीर उर्फ सोनू निवासी डिगरोता के रूप में हुई है। पुलिस ने वीरवार को आरोपी को न्यायालय में पेश कर रिमांड पर लिया है।

थाना सतनाली में खनन निरीक्षक तनू जोशी ने गत दो अक्तूबर को शिकायत दी थी। शिकायत में बताया था कि दो अक्तूबर दोपहर एक बजे वह टीम के साथ गांव डिगरोता के पहाड़ी क्षेत्र में गश्त पर थे। जब वह अपनी टीम के साथ गांव डिगरोता की फिरनी पर पहुंचे तो सामने से एक ट्रैक्टर ट्राली आते हुए दिखाई दिया, जिसमें अवैध पत्थर भरे हुए थे। टीम ने रुकवाने का ईशारा किया तो ट्रैक्टर-ट्राॅली चालक ने जान से मारने की नीयत से अपने ट्रैक्टर की रफ्तार बढ़ा कर खनन विभाग की गाड़ी में सीधी टक्कर मार दी। टक्कर लगने से गाड़ी में काफी नुकसान हो गया। उसके बाद ट्रैक्टर चालक ने अपनी ट्राली का जैक उठा दिया जिससे ट्राली में भरे हुए पत्थर रोड पर ही गिरा दिए और ट्रैक्टर-ट्राली सहित मौके से फरार हो गया था। टीम द्वारा पीछा करने पर ट्राली को खेतों में छोड़कर ट्रैक्टर को लेकर भाग गया। खनन निरीक्षक ने नामजद के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई, शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी। मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *