संवाद न्यूज एजेंसी, महेंद्रगढ़/नारनौल
Updated Wed, 13 Sep 2023 12:26 AM IST
नारनौल। बाछोद के पास स्कूल बस व कार की आपस में भिड़ंत हो गई थी। सड़क दुर्घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को अस्पताल पहुंचाया। इसके बाद पुलिस ने कार की तलाशी ली तो उसमें शराब की पेटी बरामद हुई। पुलिस शिकायत में बताया गया कि स्कूल बस व कार की आपस में टक्कर हो गई थी। इसके बाद पुलिस भी मौके पर पहुंच गई थी। जब पुलिस ने कार की तलाशी ली तो उसमें 7 बोतल अंग्रेजी शराब व 11 बोतल देसी शराब की बरामद हुई।