
-पांच बदमाशों ने घटना को दिया अंजाम, पुलिस जांच में जुटी
संवाद न्यूज एजेंसी
कबरई (महोबा)। बाइक सवार बदमाशों ने कार सवार युवक को पीटकर लूट लिया। मारपीट के बाद आरोपी युवक के कब्जे से नकदी और सोने की माला ले गए। पीड़ित ने घटना की सूचना पुलिस को दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
थाना खन्ना के चिचारा गांव निवासी गणेश कुमार पांडेय मंगलवार की शाम कार से कस्बा खन्ना गए थे। देर रात वापस लौटते समय रास्ते में पहले से घात लगाए बैठे बदमाशों में से एक बदमाश ने बाइक से कार में टक्कर मार दी। जिससे गणेश कुमार ने कार रोकते हुए विरोध जताया। तभी अन्य साथी वहां आ गए और कार सवार को खींचकर नीचे उतार लिया और मारपीट शुरू कर दी।
आरोपी कार सवार की जेब में पड़े 3,500 रुपये व गले से सोने की माला छीन ले गए। पीड़ित ने किसी तरह थाने पहुंच पूरी घटना बताई। पुलिस ने आरोपियों की तलाश की, लेकिन कोई सुराग नहीं लगा। थानाध्यख यज्ञ नारायण भार्गव का कहना है कि मामले की जांच कराई जा रही है। आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।