Mandi News: तेज रफ्तार कार ने सड़क किनारे तीन युवकों को रौंदा, दो की मौत


A speeding car crushed three youths on the roadside, two died

नेरचौक बाजार में तीन युवकों को कुचलने वाली दुर्घटनाग्रस्त कार। संवाद

नेरचौक (मंडी)। हिमाचल प्रदेश के जिला मंडी के नेरचौक में मंगलवार देर रात एक तेज रफ्तार कार ने तीन प्रवासी युवकों को रौंद दिया। हादसे में दो युवकों की मौत हो गई है, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है। घायल युवक का पीजीआई चंडीगढ़ में उपचार चल रहा है। पुलिस ने हादसे के संबंध में केस दर्जकर जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार मंडी के नेरचौक बाजार में मंगलवार देर रात को एक तेज रफ्तार कार ने सड़क किनारे खड़ी एक मोटरसाइकिल और तीन युवकों को जोरदार टक्कर मार दी। कार की टक्कर से तीनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने उन्हें उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज नेरचौक पहुंचाया, लेकिन उपचार के दौरान दो युवकों की मौत हो गई। मेडिकल कॉलेज के चिकित्सकों ने तीसरे युवक की नाजुक हालत को देखते हुए उसे पीजीआई चंडीगढ़ रेफर कर दिया है।

वहीं, पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कार चालक हितेश कुमार निवासी भंगरोटू, तहसील बल्ह के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने पर मामला दर्ज का जांच शुरू कर दी है। मृतक युवकों की पहचान शोएब पुत्र मोहम्मद रईस गांव सुभाष नगर और अरुण पुत्र मदन निवासी गांव मेरापुर मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है। हादसे में घायल युवक इमरान भी मुजफ्फरनगर से तालुक रखता है। यह सभी युवक यहां पर मेहनत मजदूरी करते थे।

उधर, एएसपी मंडी अमित यादव ने बताया कि पुलिस ने कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। मृतकों के शवों का पोस्टमार्टम करवा परिजनों के हवाले कर दिया गया है। संवाद


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *