सिराज घाटी के तुंगागढ़ गांव के समीप सड़क से फिसल कर नाले में गिरी कार। स्रोत स्थानीय लोग
गोहर (मंडी)। सिराज घाटी तुंगागढ़ गांव के समीप एक कार सड़क पर फिसलने से करीब डेढ सौ मीटर नीचे नाले में गिर गई। इस कारण कार में बैठे चालक को आंख आंख और टांगों में चोटें आई हैं। घटना का पता चलने पर ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचकर घायल को बाहर निकाल 108 एबुलेंस की मदद से नागरिक अस्पताल जंजैहली पहुंचाया। जहां उसका उपचार चल रहा है। मौके पर पहुंचे पुलिस दल ने घटना स्थल का जायजा लेते हुए घायल के बयान दर्ज किए हैं।
हादसा सड़क पर गाड़ी फिसलने से हुआ है। इस कारण पुलिस ने किसी तरह का मामला दर्ज न करते हुए जांच की जा रही है। घायल की पहचान विजय सेन निवासी जंजैहली के रूप में हुई है। जो शिकारी देवी से जंजैहली लौट रहा था। डीएसपी करसोग गीतांजलि ठाकुर ने बताया कि इस बारे में मामला दर्ज नहीं हुआ है। संवाद