Mandi News: लाल लाल सेउए रा दाना… गीत पर झूमे दर्शक


पधर किसान मेले की दूसरी सांस्कृतिक संध्या रमेश ठाकुर ने पहाड़ी नाटियों से मचाया धमाल

लोक कलाकार यादव चौहान, नागेंद्र नारला, नवीन, अनिल सोनी ने भी बांधा समां

संवाद न्यूज एजेंसी।

पधर (मंडी)। पधर किसान मेला की दूसरी सांस्कृतिक संध्या में हिमाचल के मशहूर लोक कलाकार रमेश ठाकुर की नाटियों ने दर्शकों को खूब नचाया। उन्होंने हिंदी और पंजाबी नगमे गाकर भी दर्शकों का मनोरंजन किया। सांस्कृतिक संध्या में निजी अकादमी के निदेशक राम प्रकाश ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। मेला कमेटी अध्यक्ष सुरजीत सिंह ठाकुर ने शाल टोपी स्मृति चिह्न भेंट कर उनका स्वागत किया।

लोक गायक रमेश ठाकुर ने सैंज म्हारा होटल, तू रहेया आयूंदी जांदी, मिली लोड़ी तू पाणी रे नाला, बांकी पड़ोसन, लाल लाल सेउए रा दाना, निर्मला धाना रे खेता, चंद्रा लाड़िए नाटियां गाकर कर खूब तालियां बटोरी। वहीं, उरला के यादव चौहान ने लाल दाना टमाटरेरा, डिब्बा टीन दा बजाना डिब्बा टीन दा, रोहडू जाना मेरी आमिये, ईन्हा बडियां जो तुड़का लगाना ठेकेदारनिये, कंकरिया मार के जगाया, गीत मनोरंजन किया। सांस्कृतिक संध्या में लोक कलाकार नागेंद्र नारला, नवीन, राजेंद्र, अनिल सोनी ने भी अपने गानों से दर्शकों का मनोरंजन किया। इसके अलावा पंडोह के देवराज, सिरमौर के सुलेखा वसंता, बरोट के कमलेश, बैजनाथ के राज वर्मा, कुल्लू के आशुतोष शर्मा और आशा शर्मा, शिमला के राजेंद्र वर्मा, शिमला के कृष्ण वर्मा ने भी अपनी शानदार प्रस्तुतियां दीं।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *