Manoj Tiwary: रणजी ट्रॉफी हटाने की मांग मनोज तिवारी पर पड़ी भारी, रिटायरमेंट के बाद BCCI ने लगाया तगड़ा फाइन


BCCI Fined Manoj Tiwary: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी मनोज तिवारी ने हाल ही में घरेलू क्रिकेट से संन्यास लिया है. संन्यास की घोषणा करने के एक दिन बाद ही मनोज तिवारी ने इस बात का खुसाला किया कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने उन पर फाइन लगा दिया है. मनोज ने रणजी ट्रॉफी को हाटने की मांग की थी, जिसके बाद उन पर मैच फीस का 20 प्रतिशत फाइन लगाया गया. 

मनोज ने सोशल मीडिया पोस्ट पर लिखा था, “अगले सीज़न से रणजी ट्रॉफी को कैलेंडर से हटा दिया जाना चाहिए. टूर्नामेंट के साथ कई चीज़ें गलत चल रही हैं. समृद्ध इतिहास वाले इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट को बचाने के लिए कई चीज़ों पर ध्यान देने की ज़रूरत है. यह अपनी खूबसूरती और अहमियत खो रहा है. बिल्कुल निराश.”

मनोज ने इस बात को भी उबारा था कि युवाओं में आईपीएल-केंद्रित मानसिकता बढ़ रही है. युवा ट्रेडिशनल फर्स्ट क्लास की बजाय शॉर्ट फॉर्मेट को प्राथमिकता दे रहे हैं. इसके अलावा उन्होंने इंग्लैंड के बैजबॉल दृष्टिकोण की भी आलोचना की. उन्होंने कहा कि बैजबॉल वो तकनीक है, जिसमें मैच की परिस्थित का अंदाज़ा लगाए बगैर ही तेज़ बैटिंग की जाती है. 

ऐसा रहा अंतर्राष्ट्रीय और फर्स्ट क्लास करियर 

बता दें मनोज तिवारी ने भारत के लिए 12 वनडे और 3 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले. वनडे की 12 पारियों में उन्होंने 26.09  की औसत से 287 रन बनाए, जिसमें उन्होंने 1 शतक और 1 अर्धशतक लगाया और 6 पारियों में बॉलिंग करते हुए 5 विकेट चटकाए. इसके अलावा टी20 इंटरनेशनल की इकलौती पारी में उन्होंने 15 रन बनाए. 

इसके अलावा बंगाल के लिए फर्स्ट क्लास खेलने वाले मनोज तिवारी ने कुल 148 फर्स्ट क्लास मुकाबले खेले, जिनकी 234 पारियों में बैटिंग करते हुए उन्होंने 47.86 की औसत से 10195 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 30 शतक और 45 अर्धशतक लगाए. इसके अलावा बॉलिंग करते हुए 32 विकेट झटके.

ये भी पढ़ें…

Watch: ‘भागो…भागो…’ जब क्रिकेट मैच में हुई सांड की एंट्री, बल्लेबाज से लेकर अंपायर तक सब मैदान छोड़कर भागे


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *