Maruti Car Waiting Period: मारुति की इस SUV सेगमेंट वाली कार का बढ़ा वेटिंग पीरियड, करना होगा लंबा इंतजार – MARUTI BREEZA Waiting Period October 2023


ऑटो डेस्क,नई दिल्ली। भारतीय बाजार में मारुति सबसे अधिक गाड़ियों की सेल करने वाली कंपनी में से एक है। कंपनी की इस समय सबसे अधिक बिकने वाली टॉप सेलिंग एसयूवी ब्रेजा बन चुकी है। इसकी बढ़ती डिमांड के कारण वेटिंग पीरियड काफी बढ़ गया है। अगर आप इस कार को आज बुक करते हैं तो आपको डिलीवरी के लिए लगभग 4 हफ्ते तक का इंतजार करना पड़ सकता है। कंपनी इस कार का प्रोडक्शन बढ़ाने की कोशिश कर रही है। मारुति ब्रेजा की अभी 48 हजार की ऑर्डर पेंडिंग है।

Maruti Brezza  इंजन

इस कार में 1.5 लीटर का के सीरीज का 1.5 डुअल जेट WT इंजन दिया गया है। ये स्मार्ट हाइब्रिड टेक्नोलॉजी को सपोर्ट करती है। इसके इंजन को 6 स्पीड ट्रांसमिशन से जोड़ा गया है। इसके कारण इसकी फ्यूल इफिसियंसी भी बढ़ गई है। इस कार का मैनुअल वेरिएंट 20.15 kp/l और ऑटोमैटिक वेरिएंट 19.80 kp/l का माइलेज देती है। ये कार चार ट्रिम्स में LXi, VXi, ZXi और ZXi+ आती है।

Maruti Brezza फीचर्स

इसमें एक 360 डिग्री कैमरा , ईबीडी के साथ एबीएस, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ईएसपी), रिवर्स कैमरा, हिल-होल्ड असिस्ट, रिवर्स पार्किंग सेंसर एंड्रॉइड ऑटो कनेक्टिविटी, क्रूज कंट्रोल, कनेक्टेड कार टेक, इलेक्ट्रिक सनरूफ, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, रियर एसी वेंट, पावर्ड रियर के साथ 7.0-इंच इंफोटेनमेंट यूनिट ,डुअल एयरबैग्स मिलता है।

Maruti Brezza360 डिग्री कैमरा 

आपकी जानकारी के लिए बता दें, कि इस कार में बलेनो जैसे 360 डिग्री कैमरा मिलता है। जो काफी हाईटेक और मल्टी इनफॉर्मेशन वाला कैमरा है। इसमें 9-इंच स्मार्टप्ले प्रो प्लस टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है। इस कैमरे की सबसे खास बात ये है कि आप कार के अंदर बैठकर ही चारों तरफ के विजुअल स्क्रीन पर दिख जाएंगा।

यह भी पढ़ें-

Cars Under 15 Lakh: कार खरीदने का प्लान? 15 लाख रुपये की कीमत में आती हैं ये गाड़ियां, यहां पढ़ें लिस्ट

शानदार लुक और दमदार माइलेज के साथ आती हैं ये हाइब्रिड कारें, GRAND VITARA से लेकर TOYOTA HYRYDER तक शामिल


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *