Maruti Suzuki ने तोड़ा रिकॉर्ड, एक महीने में बेच डाली सबसे ज्यादा कारें


Maruti Suzuki ने तोड़ा रिकॉर्ड, एक महीने में बेच डाली सबसे ज्यादा कारें

Maruti Suzuki CarsImage Credit source: Maruti Suzuki

भारत की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी ने बड़ी कामयाबी हासिल की है. अक्टूबर 2023 में कंपनी ने अबतक की सबसे बड़ी मंथली सेल हासिल की है. बीते महीने कंपनी ने कुल 1,99,217 यूनिट्स की बिक्री की है. बीते महीने कंपनी ने 19 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की है क्योंकि पिछले साल अक्टूबर में केवल 1,68,047 यूनिट्स बिकी थीं. पिछले महीने 1,77,266 यूनिट्स की बिक्री के साथ अबतक की सबसे ज्यादा घरेलू बिक्री हुई है. मारुति के अलावा हुंडई और टाटा का बिजनेस भी अच्छा रहा. दोनों ने अच्छी ग्रोथ हासिल की है.

मारुति सुजुकी की पहचान छोटी और सस्ती कारों के लिए रही है. हालांकि, अब दौर बदल रहा है और कंपनी यूटिलिटी सेगमेंट में भी झंडे गाड़े हैं. अक्टूबर 2022 में 30,971 यूनिट्स के मुकाबले बीते महीने 59,147 यूनिट्स की सेल हुई है. मारुति ब्रेजा, अर्टिगा, फ्रॉन्क्स, जिम्नी, इनविक्टो और XL6 जैसी कारों को ग्राहकों ने खूब पसंद किया है. मारुति की घरेलू बिक्री और एक्सपोर्ट मिलाकर 1,99,217 यूनिट्स की सेल हुई है.

यह भी पढ़ें- जहरीली हवा से मिलेगा छुटकारा, खरीदें एयर प्यूरीफायर वाली कार

Maruti Suzuki: छोटी कारों का निकला दम!

छोटी कारों की बात करें तो Alto और S-Presso की बिक्री में गिरावट दर्ज की गई है. अक्टूबर 2023 में इन दोनों कारों की केवल 14,568 यूनिट्स बिकी हैं. पिछले साल इसी महीने 24,936 यूनिट्स की सेल हुई थी. बलेनो, इग्निस, स्विफ्ट, वैगनआर जैसी कारों की कुल 80,662 यूनिट्स बेची गई हैं. ये आंकड़ा बीते साल अक्टूबर में बिकी 73,685 यूनिट्स से ज्यादा है.

Hyundai: 18% का इजाफा

हुंडई इस बार भी देश की दूसरी सबसे बड़ी कार कंपनी बनी हुई है. अक्टूबर 2023 में कंपनी ने कुल 68,728 यूनटि्स की बिक्री की है. साउथ कोरियन कंपनी की सेल में 18.48 फीसदी का इजाफा हुआ है. बीते साल इसी महीने हुंडई ने 58,006 यूनिट्स की बिक्री की थी. अक्टूबर 2023 के आंकड़ों में घरेलू बिक्री और एक्सपोर्ट दोनों शामिल हैं.

Tata Motors: 7% ज्यादा बिकी गाड़ियां

टाटा मोटर्स की बिक्री में ज्यादा उछाल देखने को नहीं मिला है. अक्टूबर 2023 में ऑटो कंपनी ने घरेलू बिक्री और एक्सपोर्ट समेत कुल 48,637 यूनिट्स की बिक्री की है. पिछले साल अक्टूबर में 45,423 यूनिट्स की बिक्री हुई. इस तरह टाटा ने 7 फीसदी की दर से ज्यादा गाड़ियां बेची हैं. टाटा की बिक्री में Nexon EV, Tiago EV और Tigor EV का आंकड़े भी शामिल हैं.

यह भी पढ़ें- मार्केट में आ गई नई स्पेशल एडिशन कार, 25 हजार में होगी बुकिंग


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *