Maruti Suzuki लाने वाली है अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार, नई जानकारी आई सामने


Maruti Suzuki First Electric Car

एक बार फुल चार्ज करने पर 550 किमी तक रेंज देने वाली है।

मुख्य बातें

  • मारुति सुजुकी की पहली इलेक्ट्रिक कार
  • एसयूवी है पहली मारुति इलेक्ट्रिक कार
  • भारतीय मार्केट में जल्द लॉन्च होगी ईवी

मारुति सुजुकी भारत में जल्द नई ईवीएक्स इलेक्ट्रिक एसयूवी लॉन्च करने की तैयारियों में लगी हुई है। कंपनी ने ऑटो एक्सपो 2023 में ही इस नई ईवी को शोकेस किया है और अगले त्योहारी सीजन या 2025 की शुरुआती तक इसे भारत में लॉन्च किया जा सकता है। ये मारुति सुजुकी की पहली इलेक्ट्रिक कार होगी जो संभवतः 60 किलोवाट-आर बैटरी पैक से लैस होगी। एक बार फुल चार्ज करने पर 550 किमी तक रेंज देने वाली है। कंपनी लगातार देश में इस इलेक्ट्रिक एसयूवी की टेस्टिंग कर रही है और एक बार फिर इसे चार्जिंग स्टेशन पर स्पॉट किया गया है। ईवीएक्स कोडनेम वाली इस ईवी को शानदार लुक दिया गया है जो देखने लायक है।

शानदार है एक्सटीरियर और स्टाइल

नई मारुति सुजुकी ईवीएक्स का एक्सटीरियर बेहतरीन है, खासतौर पर इसका अगला हिस्सा। कार का चेहरा दमदार बंपर के साथ आया है और इसकी ग्रिल पर बड़े साइज का सुजुकी लोगो लगाया गया है। अगले हिस्से में एलईडी हेडलैंप्स दिए गए हैं और इन्हें जोड़ता एक स्लीक क्रोमबार भी देखने को मिला है। कई हिस्सों में बंटे एलईडी डीआरएल भी दिखने में काफी आकर्षक हैं। बता दें कि पिछली बार मारुति सुजुकी ने ऑटो एक्सपो में फ्यूचूरो कॉन्सेन्ट कार पेश की थी, हालांकि इसका कोई प्रोडक्शन मॉडल अब तक मार्केट में नहीं आया है।

साइड और रियर प्रोफाइल भी तगड़े

मारुति सुजुकी द्वारा पेश की गई ईवीएक्स इलेक्ट्रिक एसयूवी का साइड प्रोफाइल भी दिखने में तगड़ा है। यहां डायमंड कट मशीन्ड अलॉय व्हील्स दिए गए हैं जो दिखने में जोरदार हैं। कार का पिछला हिस्सा अलग ही लेवल का है और इसे भविष्य में आने वाली इलेक्ट्रिक कारों के हिसाब से तैयार किया गया है। पिछले हिस्से में एलईडी टेललैंप्स दिए गए हैं और इन्हें जोड़ता और पूरे पिछले हिस्से को घेरता एलईडी बार भी दिया गया है। बड़े साइज का सुजुकी लोगो और इसके नीचे ईवीएक्स लिखावट पिछले हिस्से को अलग पहचान दे रहे हैं।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *