Maruti Suzuki Epic New Swift की शुरू हुई प्री-बुकिंग, नए फीचर्स और लुक के साथ अपना दम दिखाएगी ये गाड़ी


Maruti Suzuki Epic New Swift की प्री-बुकिंग शुरू हो चुकी है. इस नए मिड रेंज हैचबैक गाड़ी में कई नए फीचर्स और अपडेट मिल सकते हैं. पढ़िए पूरी जानकारी-

Maruti Suzuki Epic New Swift की शुरू हुई प्री-बुकिंग, नए फीचर्स और लुक के साथ अपना दम दिखाएगी ये गाड़ी

Maruti Suzuki Epic New Swift Pre-Booking: मारुती सुजुकी ने अपने नए Epic New Swift की प्री-बुकिंग शुरू कर दी है. Maruti Suzuki Epic New Swift कब लॉन्च होगी, इसके बारे में अभी नहीं बताया गया है. लेकिन इस गाड़ी को नए लुक और फीचर्स के साथ भारतीय बाजार में उतारा जाएगा. बता दें कि मारुती सुजुकी स्विफ्ट हैचबैग केटेगरी में सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली गाड़ियों में से एक है. साथ ही इस ऑल न्यू जेनेरेशन, एपिक न्यू स्विफ्ट को पहले से बेहतर डायनेमिज्म और मजेदार ड्राइविंग के अनुभव के साथ इसके सिग्नेचर स्पोर्टी डिजाइन के साथ तैयार किया गया है. जो भी हैचबैक लवर इस गाड़ी का इंतजार कर रहे हैं, वह 11,000 रूपये की टोकन मनी देकर इस गाड़ी को प्री-बुक कर सकते हैं,

अब तक बिक चुके हैं Maruti Suzuki Swift के 29 लाख से ज्यादा यूनिट्स

साल 2005 में मारुती सुजुकी ने स्पोर्टी लुक और फीचर्स के साथ स्विफ्ट को लॉन्च किया था. इस गाड़ी में अच्छी माइलेज और कई फीचर्स दिए गए थे और समय-समय पर इस गाड़ी में कई अपडेट भी किए गए, जिसके चलते इसने कई लोगों को अपनी ओर आकर्षित किया. मौजूदा समय में स्विफ्ट देश में सबसे ज्यादा बिकने वाली हैचबैक गाड़ियों में से है. अब तक इसके 29 लाख से ज्यादा यूनिट्स बिक चुके हैं.

Epic New Swift में मिल सकता है Z सीरीज इंजन

अब तक Epic New Swift के लॉन्च और इसके फीचर्स के बारे में कंपनी ने नहीं बताया है, लेकिन खबर है कि इस गाड़ी में नया 1.2L का Z-सीरीज पेट्रोल इंजन मिल सकता है. जो माइल्ड हाइब्रिड टेक्नॉलजी से लैस होगा और माइलेज के मामले में अच्छा परफॉर्म करेगा. इसके साथ इस गाड़ी को इसका सिग्नेचर स्पोर्टी लुक दिया गया है.

इस घोषणा पर मारुति सुज़ुकी इंडिया लिमिटेड के सीनियर एग्जिक्यूटिव ऑफीसर, मार्केटिंग एंड सेल्स, पार्थो बनर्जी ने कहा, “मारुति सुज़ुकी के लिए स्विफ्ट एक सबसे प्रतिष्ठित ब्रांड रहा है. यह एक ऐसा ब्रांड है जिसने बदलते समय के साथ ग्राहकों की अपेक्षाओं पर खरा उतरते हुए अपने में बड़े बदलाव किए हैं. 29 लाख ग्राहकों के साथ इसका मजबूत आधार और बीते वक्त में जीते गए विभिन्न पुरस्कार और सम्मान इस बात का प्रमाण है कि यह लोकप्रिय स्विफ्ट किस प्रकार लगातार बाजार में अपनी मजबूत पकड़ बनाती गई है. एपिक न्यू स्विफ्ट को अपने बहुचर्चित स्पोर्टी डीएनए के साथ पेश किया गया है. इसी के साथ ही जहां नई पीढ़ी का अत्यधिक जोर पर्यावरण सुरक्षा की ओर है, इस दिशा में बेहद कम उत्सर्जन के साथ यह कार इस अपेक्षा को भी पूरा करती है. हमेशा की तरह, अगली पीढ़ी की स्विफ्ट प्रीमियम हैचबैक सेगमेंट में नए मानक स्थापित करने और ‘जॉय ऑफ मोबिलिटी’ की सोच को आगे बढ़ाने के लिए पूरी तरह से तैयार है.’

India.com से ताजा अपडेट पाने के लिए हमारे Whatsapp चैनल को सब्स्क्राइब करें. यहां क्लिक करें और अपनी मनपसंद अपडेट पाएं

Also Read:

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें Auto की और अन्य ताजा-तरीन खबरें



<!–

–>


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *