
टैंटीगांव (मथुरा)। सुरीर कोतवाली क्षेत्र में यमुना एक्सप्रेसवे पर खड़ी कार में पीछे से टेंपो टकरा गया। हादसे में 5 लोग घायल हो गए। यमुना एक्सप्रेस-वे के सुरक्षाकर्मियों व मांट टोल चौकी के कर्मियों ने घायलों को एंबुलेंस की मदद से अस्पताल भेजा।
पार्श चौधरी निवासी जगाधरी, यमुना नगर कार से अपने साथी सोनू, परमजीत, ऊषा के साथ नोएडा से आगरा की ओर जा रहे थे। सुबह करीब चार बजे के लगभग कार सुरीर कोतवाली क्षेत्र के माइल स्टोन 87 पर गांव नगला औहावा के समीप खड़ी की। तभी पीछे से आकाश निवासी फेस टू शिव विहार करावल, दिल्ली का लोडर टेंपो कोहरे के चलते पीछे से कार में जा टकराया। हादसे में 5 लोग घायल हो गए।
मांट टोल चौकी प्रभारी धीरज कुमार ने बताया है कि घायलों को अस्पताल भेज क्षतिग्रस्त कार व टेंपो को सड़क से हटवाकर आवागमन सुचारू कराया गया है।