
मथुरा। हाईवे थाना क्षेत्र के बाजना पुल के नीचे रेलवे लाइन किनारे तीन दिन पहले मृत मिले युवक की शिनाख्त शनिवार को हो गई। वह शव शेरगढ़ निवासी ऑटो चालक का निकला। परिजनों का आरोप है कि रुपयों के लेनदेन में तीन परिचितों द्वारा हत्या कर शव फेंका गया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
बीते 27 सितंबर की रात हाईवे थाना क्षेत्र अंतर्गत बाजना पुल के नीचे रेलवे लाइन किनारे एक युवक का शव मिला था। शनिवार सुबह खेमचंद्र थाने पहुंचे और कपड़ों व फोटो के आधार पर शव की पहचान बेटे खूबीराम उर्फ राकेश के रूप में की। खेमचंद्र ने बताया कि दो वर्ष पूर्व बेटे ने परिचित ऑटो चालक निवासी शांति नगर को गांव के साहूकार से पांच लाख रुपये ब्याज पर दिलाए थे। वह अब ब्याज और मूल रकम को वापस नहीं कर रहा। साहूकार बेटे पर दबाव बना रहा था।
खूबीराम ने रवि से रुपये देने के लिए कहा तो दोनों में विवाद हो गया था। खेमचंद्र ने बताया कि बेटा मथुरा-छाता रोड पर ऑटो चलाता था। मंगलवार की शाम शांति नगर में उसी ऑटो चालक के यहां पैसों का तगादा करने गया था। आरोप है कि यहां से तीन अन्य परिचित पुत्र को अपने साथ ले गए थे। उन्होंने ही बेटे की हत्या कर शव को रेलवे लाइन किनारे फेंक है। पुलिस को मामले में तहरीर दी गई है। इंस्पेक्टर उमेश चंद्र त्रिपाठी के अनुसार शव परिवार वालों को सौंप दिया है। आरोपों के आधार पर मामले की जांच की जा रही है।