– पुलिस के नहीं पहुंचने पर ग्रामीणों ने थाने में किया हंगामा
राया। गांव आयराखेड़ा में शनिवार सुबह अनियंत्रित कार की चपेट में आने से महिला की मौत हो गई, एक अन्य महिला समेत दो लोग घायल हो गए। सूचना के बाद भी पुलिस के न पहुंचने और रिपोर्ट दर्ज नहीं करने पर ग्रामीणों ने हंगामा किया। पुलिस कर्मियों ने ग्रामीणों को समझा बुझाकर कर मामला शांत कराया।
सुबह दस बजे गांव आयराखेड़ा निवासी आलोक शर्मा कार से जा रहे थे। इसी बीच कार अनियंत्रित हो गई। इसकी चपेट में राशन लेकर आ रहीं केशर देवी (55), देवी सिंह (55) और गोमा देवी (50) आ गईं। मौके पर ही केशर देवी की मौत हो गई। वहीं देवी सिंह व गोमा देवी घायल हो गईं। देवी सिंह के पैर में गंभीर चोट लगी है। हादसे के बाद कार स्वामी मौके से भाग गया। वहीं गुस्साए ग्रामीणों ने कार के शीशे तोड़ दिए। सूचना के तीन घंटे बाद तक पुलिस मौके पर नहीं पहुंची तो ग्रामीण आक्रोशित हो गए और ग्रामीण थाना राया पहुंच गए। पुलिस की लापरवाही पर आक्रोश व्यक्त करते हुए हंगामा किया। प्रभारी निरीक्षक अजय किशोर ने लोगों को समझा बुझाकर कर मामला शांत कराया। पुलिस ने टक्कर मारने वाली कार को कब्जे में ले लिया है। घटना के संबंध में पीड़ित पक्ष ने थाना राया में रिपोर्ट दर्ज कराई है। संवाद