![](https://static.beescdn.com/news.myworldfix.com/2024/03/20240324033857892.jpeg?x-oss-process=image/auto-orient,1/quality,q_90/format,webp)
मथुरा। जंक्शन के सर्कुलेटिंग एरिया में आरपीएफ कर्मियों से अभद्रता करने वाले तीनों ऑटो चालक घटना के बाद से फरार हैं। तीनों की तलाश में आरपीएफ जीआरपी और जमुनापार थाना पुलिस दबिश दे रही है।
आरपीएफ कर्मियों से अभद्रता करने के मामले में ऑटो चालकों की मुश्किल बढ़ती नजर आ रही है। तीनों के खिलाफ रेलवे एक्ट की धाराओं में मुकदमा दर्ज हो चुका है, लेकिन गिरफ्तारी अब तक नहीं हो पाई है। घटना के बाद से तीनों ऑटो चालक पिंटू पाठक, सौरभ पाठक और सुभाष पाठक निवासी जमुनापार फरार हैं। पुलिस टीमें तीनों की सरगर्मी से तलाश कर रही हैं। प्रभारी निरीक्षक आरपीएफ अवधेश गोस्वामी ने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए संभावित स्थानों पर दबिश दी जा रही है। जल्दी ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
आरपीएफ ने 18 ऑटो सीज किए
आरपीएफ कर्मियों से अभद्रता की घटना के बाद ऑटो चालक आरपीएफ के निशाने पर आ गए हैं। आरपीएफ टीम ने सोमवार को सर्कुलेटिंग एरिया में खड़े 18 ऑटो रेलवे एक्ट की धारा में सीज कर दिए हैं। घटना के बाद ऑटो चालकों में खलबली मची हुई है।