Mathura News: नोएडा के ध्यानार्थ ============== 3 को कार ने रौंदा, दंपती के पैर कटे


महावन(मथुरा)। थाना क्षेत्र में यमुना एक्सप्रेसवे के माइल स्टोन 123 के समीप बस का इंतजार कर रहे 3 यात्रियों को कार ने रौंद दिया। हादसे में दंपती के पैर कट गए। पुलिस ने एम्बुलेंस की सहायता से जिला अस्पताल में भर्ती कराया है।

करनऊ फतेहपुरा निवासी नवीन, नोएडा की एक कंपनी में काम करते हैं। वे दिवाली पर परिवार संग आए थे। बृहस्पतिवार दोपहर तीन बजे नोएडा जाने के लिए बस के इंतजार में पत्नी भावना, बहन पूजा के साथ यमुना एक्सप्रेसवे पर खप्परपुर महावन बलदेव मार्ग के समीप माइल स्टोन 123 पर खड़े थे। इसी बीच नोएडा की ओर जा रही कार ने तीनों को रौंद दिया। हादसे में दंपती के पैर कट गए। वहीं नवीन की बहन पूजा भी घायल हो गई। हादसे के बाद कार डिवाइडर से टकरा गई। राहगीरों की सूचना पर पुलिस पहुंची। पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल के लिए भेजा। वहां से निजी अस्पताल में रेफर कर दिया गया। थाना प्रभारी आशा चौधरी ने बताया कि कार को कब्जे में लेकर महिला चालक को हिरासत में ले लिया गया है। तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी। संवाद


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *