– वृंदावन की एक हेयर स्टाइलिस्ट युवती चार अक्तूबर को जन्मदिन में जाने के बहाने निकली थी घर से
– दोस्तों संग जा रही थी फरीदाबाद के पब, छाता-कोसीकलां के बीच हाईवे पर शराब के नशे में कार से कूदी
संवाद न्यूज एजेंसी
मथुरा। बीते चार अक्तूबर को छाता-कोसीकलां के बीच हाईवे पर शराब के नशे में कार से कूदी वृंदावन की युवती की मौत के प्रकरण में शुक्रवार को पुलिस ने दोनों नामजद आरोपियों को जेल भेज दिया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार गैंगरेप व हत्या की धारा जांच के क्रम में हटाते हुए आरोपियों पर गैर इरादतन हत्या और युवती को नशीले पदार्थ का सेवन कराने की धारा लगाते हुए कोर्ट से रिमांड मंजूर कराई।
वृंदावन थाना क्षेत्र के गौरा नगर इलाके की 20 साल की युवती क्षेत्र के ही एक ब्यूटी पार्लर में हेयर स्टाइलिस्ट का काम करती थी। युवती चार अक्तूबर की शाम अपने घर जन्मदिन में जाने का झूठ बोलकर निकली थी। उसके साथ दोनों सहेलिया और दो पुरुष मित्र भी थे। रास्ते में दोनों सहेलियों के घर से फोन आ गया। वह अपने घर के लिए लौट गईं। युवती, सूरज और गोपाल के साथ एनसीआर की ओर निकल पड़ी। रास्ते में युवती ने अपने फरीदाबाद के दोस्त को फोन किया, जिसने गुड़गांव में होने की बात कहते हुए पब आने से मना कर दिया। इस पर युवती गुस्सा हो गई।
इधर, युवती, सूरज और गोपाल ने शराब भी पी रखी थी। फरीदाबाद के युवक द्वारा आने से मना करने पर सूरज, जो कि कार चला रहा था। उसने गाड़ी को मथुरा की ओर वापस लौटा लिया। कोसीकलां-छाता के बीच में युवती ने नशे की हालत में चलती कार से छलांग लगा दी। एक पिकअप गाड़ी उसके ऊपर से गुजर गई। युवती के पिता ने सूरज-गोपाल पर बेटी संग गैंगरेप कर उसकी हत्या का आरोप लगाया था। पुलिस जांच व पोस्टमार्टम रिपोर्ट में यह बात सिद्ध नहीं हुई। युवती का खुद ही शराब के नशे में कार से कूदना पाया गया। सीओ सदर प्रवीण मलिक ने बताया कि सूरज और गोपाल को जेल भेज दिया गया है।