मथुरालीक्स…मथुरा में खाना खाकर अचानक बिगड़ी तबीयत. दो दर्जन से अधिक श्रद्धालुओं को फूड प्वाइजनिंग. अस्पताल में कराया भर्ती
आगरा मंडल के मथुरा जिले में वृंदावन आए दो दर्जन से अधिक श्रद्धालु फूड प्वाइजनिंग का शिकार हो गए. इन्हें हालत बिगड़ने पर संयुक्त जिला चिकित्सायल में भर्ती कराया गया है. यहां इन सभी का उपचार चल रहा है.
राजस्थान के सीकर से श्रद्धालुओं का एक दल वृंदावन के श्री ठाकुर जी महाराज के दर्शन को यहां आए हैं. ये सभी लोग बिरला मंदिर स्थित धर्मशाला में ठहरे हुए हैं. मंगलवार शाम को खाना खाने के कुछ देर बाद कुछ श्रद्धालुओं की तबीयत अचानक खराब होने लगी. उल्टी दस्त की शिकायत होने लगी. इस पर उन्हें आनन फानन में संयुक्त जिला चिकित्सायल में भर्ती कराया गया. इनमें से कुछ का तो सुधार हो गया लेकिन एक दर्जन से अधिक श्रद्धालु की तबीयत अभी भी खराब है. चिकित्सकों द्वारा इनका इलाज किया जा रहा है. चिकित्सकों के अनुसार करीब 10 लोग अभी भी अस्पताल में भर्ती हैं.