
हलधरपुर। थाना क्षेत्र के गहनी मोड़ के पास सोमवार की देर शाम करीब पांच बजे और नियंत्रित बाइक की ऑटो से पीछे से टक्कर होने से बाइक सवार की घटनास्थल पर है दर्दनाक मौत हो गई। जबकि बाइक सवार दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने ऑटो चालक को हिरासत में लेते हुए मृतक के शव को पोस्टमार्टम और घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया।
जानकारी के मुताबिक, हलधरपुर थाना क्षेत्र के मोहम्मदपुर बरहिया निवासी 26 वर्षीय अभय राजभर पुत्र बृजनाथ राजभर अपने दोस्त 26 वर्षीय लालबचन पुत्र सदाफल निवासी अतरौली के साथ सोमवार की शाम को रतनपुर से हलधरपुर की तरफ आ रहा था। अभी दोनों हलधरपुर बाजार से पहले ढोलबन गांव से कुछ दूर आगे गहनी मोड़ के पास पहुंचे थे कि अचानक बाइक अनियंत्रित होकर एक ऑटो में पीछे से टकरा गई।
टक्कर इतनी जोरदार थी की बाइक चला रहे अभय राजभर का सिर ऑटो में जाकर टकरा गया। हेलमेट नहीं पहनने से उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। पीछे बैठे लाल बचन भी गंभीर रूप से घायल हो गया। उसका भी बाया पैर और हाथ टूट गया। बाइक चालक और सवार दोनों मजदूरी करते थे। मृतक के परिजन का रो-रोकर बुहा हाल था।
घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर थाना प्रभारी हरेंद्र कुमार यादव भी पुलिस बल के साथ पहुंचे। घायल लाल बचन से जानकारी लेकर दोनों के परिजनों को सूचना दी और शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजवाया। थाना प्रभारी हरेंद्र कुमार यादव ने बताया कि अभी मृतक की परिजन की तरफ से कोई तहरीर नहीं मिली है। ऑटो चालक थाना क्षेत्र के मुस्तफाबाद निवासी उमेश कुमार को हिरासत में ले लिया गया है तहरीर मिलने पर संबंधित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई होगी।