Mau News: आमने-सामने भिड़े ऑटो-कार, सात यात्री घायल


मऊ। शहर कोतवाली क्षेत्र बलिया मोड़ स्थित एक मैरिज हॉल के पास बृहस्पतिवार की दोपहर दो बजे के करीब एक ऑटो और कार की आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई। इसमें ऑटो में सवार कुल सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जबकि कार का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। वहीं घायलों को लोगों की मदद से जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। सूचना पाकर मौके पर पुलिस भी पहुंच गई।

एक ऑटो हलधरपुर से सवारी भरकर जिला मुख्यालय आ रहा था। अभी वह शहर कोतवाली क्षेत्र के बलिया मोड़ स्थित एक मैरिज हॉल के पास पहुंचा ही था कि सामने से आ रही एक बेकाबू कार ने ऑटो में जोरदार टक्कर मार दी। जिसमें ऑटो में सवार फूलमती 42, राजकुमार 45, आजाद 20 और रियांशी सात माह के साथ ज्योति दुबे 38 और बलिया के पकड़ी थाना क्षेत्र के आकाश 26 पुत्र, अनुराग 23 गंभीर रूप घायल हो गए। जबकि जबकि घटना के समय ऑटो में 11 लोग सवार थे, जिसमें ऑटो चालक सहित चार लोग बाल-बाल बच गए। सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां आकाश की हालत गंभीर होन पर डॉक्टरों ने उसे वाराणसी के लिए रेफर कर दिया है। इस मामले में पुलिस ने ऑटो और कार को थाने ले आई है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *