मऊ। रानीपुर थाना के भटौली मोड़ के पास बुधवार को दोपहर बाद दो वाहनों की टक्कर से तीन छात्राएं घायल हो गईं। आसपास के लोगों ने घायल छात्राओं को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां एक छात्रा की मौत हो गई, जबकि दो की हालत गंभीर होने पर उन्हें वाराणसी रेफर कर दिया गया। वहीं, हादसे में एक वाहन पलट गया जबकि दूसरे वाहन को लेकर चालक भाग गया। रानीपुर थाना के एक निजी विद्यालय की छुट्टी होने के बाद शाम को तीन बजे रानीपुर थाना के करजौली निवासी कक्षा दस की छात्रा मधु (15) और मु़हम्मदाबाद गोहना कोतवाली के एकौना गांव निवासी कक्षा नौ की छात्रा आंचल (15) व साधना (18) साइकिल से अपने घर जा रही थीं। भटौली मोड़ के पास पीछे से कार ने एक छात्रा की साइकिल पर जोरदार टक्कर मार दी। इसी बीच पीछे से आ रही तेज रफ्तार मैजिक दो छात्राओं को टक्कर मारते हुए अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में तीनों छात्राएं गंभीर रूप से घायल हो गईं। आस-पास के लोगों ने घायल छात्राओं को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने मधु (15) को मृत घोषित कर दिया और आंचल व साधना (18) को वाराणसी के लिए रेफर कर दिया। हादसे की जानकारी पाने के बाद घायल छात्राओं के परिजन अस्पताल पहुंच गए। मृतक छात्रा भाई राहुल और तीन बहनों कविता, अमिता और उजाला में सबसे छोटी थी। घटना के बाद पहुंची पुलिस ने मृतक के छात्रा को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। समाचार लिखे जाने तक तीनों छात्रों के परिजन की तरफ से कोई तहरीर नहीं पड़ी थी। छात्रा की मौत से अस्पताल पहुंच परिजन का रो- रोकर बुरा हाल था।