घोसी। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के पकड़ी मोड़ के पास गश्त पर निकले पुलिसकर्मियों के वाहन में पीछे से आ रही कार ने टक्कर मार दी। हादसे में तीन पुलिसकर्मी घायल हो गए। हादसे के बाद भाग रहे चालक को घायल पुलिसकर्मियों ने पकड़ लिया। इस संबंध में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।
घोसी कोतवाली में तैनात उपनिरीक्षक रामबदन सरोज बृहस्पतिवार की सुबह सरकारी जीप से हमराहियों के साथ भ्रमण कर रहे थे। अभी वह पकड़ी मोड़ स्थित एक ढाबा के पास फोरलेन पर जीप खड़ कर रहे थे, तभी गोरखपुर की ओर से आ रही तेज रफ्तार कार ने पुलिस जीप में पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर उतनी तेज थी कि दोनों वाहन क्षतिग्रस्त हो गए।वहीं पुलिस जीप में पीछे बैठे सिपाही शमशेर कुमार, प्रदीप कुमार और संदीप कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए।
उधर आरोपी कार चालक गाजीपुर जिले के मरदह थाना क्षेत्र के मटेहू निवासी रामभवन राजभर को पुलिस गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उपनिरीक्षक की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच में जुटी है। कार को लाकर थाने में खड़ा कर दिया गया।