Mau News: बेकाबू स्कॉर्पियो और ऑटो की आमने-सामने टक्कर, सात घायल


सरायलखंसी थाना के सरवा बाजार के पास शनिवार को तेज रफ्तार स्कॉर्पियो और ऑटो की आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई। ऑटो में सवार सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद लोगों की मदद से सभी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।

सूचना पाकर पहुंची पुलिस चालक और स्कॉर्पियो को थाने ले गई। जिला मुख्यालय से एक ही ऑटो में सवार सात मजदूर गाजीपुर जिले के बहादुरगंज बाजार में मजदूरी करने जा रहे थे। अभी वह सरवा बाजार के पास पहुंचे थे कि सामने से आ रही तेज रफ्तार बेकाबू स्कॉर्पियो ने ऑटो में सामने से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि ऑटो सड़क किनारे खाई में जा गिरा।

इसमें गाजीपुर जिले के करंदीपुर थाना के बनईपुर निवासी भगवान राजभर (45), कोपागंज थाना के फैजुल्लापुर निवासी कृष्णा (18), मोहम्मदपुर निवासी सत्येंद्र (19), शिवानंद (47), अजय (19), दीपक (18) और बलिया जिले के चितबड़ागांव थाना के राजादूत निवासी झींगुरी (42) गंभीर रूप से घायल हो गए। इलाज के दौरान दीपक, अजय, और सत्येंद्र की हालत गंभीर बनी हुई थी।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *