
चिरैयाकोट। थाना क्षेत्र के ग्राम भीखमपुर गांव के पास आजमगढ़ गाजीपुर मुख्य मार्ग स्थित इंटर काॅलेज के सामने बृहस्पतिवार की सुबह बाइक सवार अधेड़ की रिस्तेदारी से घर जाते समय कार की टक्कर से मौके पर ही मौत हो गई। मृतक बढ़ुआ गोदाम से वापस अपने घर जा रहा था। घटना के बाद कार चालक कार छोड़कर मौके से फरार हो गया। वही सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने कार, बाइक को कब्जे में लेकर थाने गई और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। आजमगढ़ जनपद के जहानागंज थाना क्षेत्र का गांव खानपुर निवासी सुरेन्द्र सिंह (55) पुत्र स्व. सीताराम सिंह अपनी बाइक से बढ़ुआ गोदाम गांव गया हुआ था। वह बृहस्पतिवार की सुबह बाइक पर सवार होकर वह घर वापस जा रहा था। अभी वह क्षेत्र के भीखमपुर गांव के आजमगढ़ गाजीपुर मार्ग स्थित गिरधारी पौहारी इंटर कॉलेज के सामने पहुंचा कि आजमगढ़ की तरफ से सामने से तीव्रगति से जा रही एक कार से उसकी भिड़ंत हो गई, टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक का अगला हिस्सा पूरी तरह चकनाचूर हो गया। मौके पर ही बाइक सवार अधेड़ की मौत हो गई। सुनसान सड़क होने पर घटना के बाद कार चालक कार छोड़ कर फरार हो गया। जानकारी के बाद पहुंचे थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार सिंह ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया तथा कार को थाने ले गई। मृतक के पास मिले पहचान पत्र के आधार पर उसके परिजन को सूचना दी गई।