Mau News: विधायक ने हॉट कुक्ड फूड योजना का किया उद्घाटन, आंगनबाड़ी केंद्रों पर मिलेगा गर्म भोजन


मुहम्मदाबाद गोहना। ब्लाक के कंपोजिट विद्यालय सुरहूरपुर में शुक्रवार को कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इसमें मधुबन के भाजपा विधायक रामविलास चौहान ने आंगनबाड़ी केंद्रों के बच्चों के लिए हॉट कुक्ड फूड योजना का उद्घाटन किया गया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की ओर से अयोध्या में इस योजना की शुरुआत की गई। इसका लाइव प्रसारण भी देखा गया। इस दौरान पांच महिलाओं की गोद भराई हुई और पांच नौनिहालों का अन्नप्राशन कराया गया।

जिला कार्यक्रम अधिकारी अजीत कुमार सिंह ने बताया कि इस योजना के तहत जिले के 2587 आंगनबाड़ी केंद्रों पर अब प्रतिदिन एक लाख 10 हजार बच्चों को गर्म भोजन दिया जाएगा। इसके लिए, ग्राम प्रधान और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के संयुक्त खाते से संचालन किया जाएगा। शुक्रवार से सभी आंगनबाड़ी केंद्रों पर गर्म भोजन परोसने की शुरुआत कर दी गई है। मुहम्मदाबाद गोहना विकासखंड में 12 और पूरे जिले में 129 नए आंगनबाड़ी भवन बनाए जाएंगे।

विधायक रामविलास चौहान ने बनने वाले 129 नए भवनों का शिलान्यास करते हुए कहा कि प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में भाजपा सरकार समाज के सभी तबकों को खुशहाली देने का कार्य कर रही है। प्रदेश में विकास का नया आयाम स्थापित हो रहा है। कहा कि आंगनबाड़ी केंद्र पर बच्चों को अब शुद्ध और ताजा भोजन मिलने से कुपोषण से मुक्ति मिल सकेगी। बेसिक शिक्षा अधिकारी संतोष उपाध्याय ने कहा कि परिषदीय विद्यालयों में मिड-डे मील की योजना वर्षों से संचालित की जा रही है।

अब आंगनबाड़ी केंद्रों पर भी बच्चों को इस योजना का लाभ मिल सकेगा। इससे उन्हें मानसिक और शारीरिक मजबूती मिलेगी। मौके पर बाल विकास परियोजना अधिकारी संजीव कुमार, खंड शिक्षा अधिकारी रवि प्रकाश, प्रधानाध्यापक शशिभूषण राय, सुरजीत राय, प्रधान इसरावती देवी, आशीष यादव, शशिकांत सहित आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका और सैकड़ों लोग मौजूद थे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *