MediaTek ने पेश किया Dimensity 8300 प्रोसेसर, मिलेगा 3 गुना बेहतर AI परफॉरमेंस; जानें नए चिपसेट की खूबियां – MediaTek announced the Dimensity 8300 a power efficient chipset designed for premium 5G smartphones


MediaTek Dimensity 8300 Chipset Launched मीडियाटेक ने कहा कि डाइमेंशन 8300 चिपसेट से पॉवर्ड स्मार्टफोन इस साल के अंत से पहले बाजार में लॉन्च होंगे। लॉन्च हुआ नया चिपसेट पुराने की की तुलना में 20 प्रतिशत बेहतर परफॉरमेंस और 30 प्रतिशत कम बिजली की खपत करता है। मीडियाटेक का दावा है कि डाइमेंशन 8300 फुल जेनरेटिव एआई सपोर्ट के साथ आता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *