MediaTek Dimensity 8300: 4NM टेक्नोलॉजी वाला चिपसेट बैटरी खपत को कम करता है और लंबे समय तक 4K60fps HDR वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकता है। यह 320 मेगापिक्सल के अधिकतम रिजॉल्यूशन वाले स्मार्टफोन कैमरों को भी सपोर्ट करता है। इसके साथ AI का भी सपोर्ट है, जिसमें बड़े भाषा मॉडल (एलएलएम) और स्टेबल डिफ्यूजन जैसी टेक्नोलॉजी शामिल है।, टेक एंड गैजेट्स News, Times Now Navbharat