चिपसेट मेकर कंपनी मीडियाटेक ने अपने लेटेस्ट फ्लैगशिप चिपसेट MediaTek Dimensity 9300+ को लॉन्च कर दिया है। कंपनी का नया चिपसेट Dimensity 9300 से अलग लेटेस्ट अपग्रेड के साथ लाया गया है। मीडियाटेक का नया चिपसेट लार्ज लैंग्वेज मॉडल (large language models) सपोर्ट के साथ पेश हुआ है। नया चिपसेट Dimensity 9300+ अलग-अलग लार्ज लैंग्वेज मॉडल के साथ कम्पैटिबल है।