Meerut: फूड डिपार्टमेंट की पूरे शहर में छापामारी, एक स्टोर पर मिले हलाल लिखे प्रोडक्ट, होगा सख्त एक्शन


UP: Food department raids in Meerut and Halal written products found in a store

फूड डिपार्टमेंट ने छापामारी की।
– फोटो : amar ujala

विस्तार


यूपी सरकार द्वारा हलाल प्रमाणित उत्पादों पर पाबंदी के बाद फूड डिपार्टमेंट ने मंगलवार को मेरठ में छापामारी की। जिले में सभी बड़े डिपार्टमेंटल स्टोर्स पर जांच की गई। इस दौरान एक स्टोर में हलाल लिखे प्रोडक्ट मिले। बताया गया कि अभी फूड डिपार्टमेंट की छह टीमें मेरठ में छापामारी कर रही हैं।

बताया गया कि हलाल प्रमाणित उत्पादों की बिक्री मिलने पर फूड डिपार्टमेंट की टीम सख्त एक्शन लेगी। सीएफएसओ शिव कुमार ने बताया कि यह रिपोर्ट लखनऊ भेजी जाएगी। उन्होंने कहा कि हलाल प्रमाणित उत्पाद बेचते मिले तो एक्शन होगा।

बताया जा रहा है कि एफआईआर दर्ज की जाएगी। वहीं, टीमें लोगों को जागरूक भी कर रही हैं।

यह भी पढ़ें: Meerut: पुलिस की मौजूदगी में मवी में एक साथ जलीं पति-पत्नी की चिताएं, सुलगते रहे कई सवाल, बिलखते रहे परिजन


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *