मेरठ। कैंट में बांबे बाजार के पास आबूलेन की तरह फिर हादसा होने से बच गया। देर रात शराब के नशे में धुत रईसजादों की तेज रफ्तार कार डिवाइडर से टकरा गई। हादसे के बाद कार में सवार तीन युवक मौके से फरार हो गए। दो युवकों की जान एयरबैग खुलने से बच गई। पुलिस ने न तो आरोपियों की कार कब्जे में ली गई और न ही कोई कार्रवाई की। वायरल वीडियो में शराब की बोतल भी देखी जा रही हैं।
देर रात तेज रफ्तार लग्जरी कार सोफिया की तरफ से आते हुए अचानक डिवाइडर से टकरा गई। इसके बाद पिछली सीट पर बैठे तीन युवक मौके से फरार हो गए। इसके चलते गाड़ी चला रहा युवक और अगली सीट पर बैठा दूसरा युवक मामूली रूप से घायल हुए। जानकारी के बाद पहुंची पुलिस ने दोनों घायलों को गाड़ी से बाहर निकाला। एक युवक ने खुद सूरजकुंड आर्य नगर निवासी, जबकि दूसरे ने स्पोर्ट्स कारोबारी निवासी गंगानगर बताया। कार सवार दोनों युवकों ने बताया कि वह अपने दोस्तों के साथ देहरादून जाने के लिए निकले थे। दोनों ही युवक शराब के नशे में धुत थे। पुलिस को गाड़ी से शराब की बोतल और अन्य सामान भी बरामद हुआ। इसके बाद पुलिस ने परिवार के लोगों को बुलाकर दोनों युवकों को उनके हवाले किया। सदर बाजार एसओ शशांक द्विवेदी का कहना है कि मेरे पास कोई सूचना नहीं आई है। शिकायत आने पर कार्रवाई की जाएगी।
सड़क हादसा होने पर सदर बाजार पुलिस को इसकी जानकारी नहीं है। यह गलत है। इस मामले में सदर बाजार पुलिस से जांच कराकर कार्रवाई कराई जाएगी। पीयूष सिंह, एसपी सिटी