Meerut News: तेज रफ्तार कार की टक्कर से रिटायर्ड फौजी की मौत, जहां गिरा रैपिड एक्स का लोहे का बीम, वहीं हुआ हादसा – Retired soldier dies in road accident on Roorkee Road Meerut District


जागरण संवाददाता, मोदीपुरम/मेरठ। पल्लवपुरम थाना क्षेत्र की रुड़की रोड स्थित डोरली गेट के पास सोमवार सुबह तेज रफ्तार में जा रही कार की टक्कर से साइकिल सवार रिटायर्ड फौजी की मौत हो गई।

सेना से रिटायर्ड के बाद वह जलकर विभाग में संविदा पर गार्ड की नौकरी कर रहे थे। ड्यूटी से घर लौट रहे थे। चालक कार लेकर फरार हो गया। स्वजन ने घायल को फ्यूचर प्लस अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उन्होंने दम तोड़ दिया।

सेना से सेवानिवृत्त थे रंजीत सिंह

पल्लवपुरम थाना क्षेत्र की रुड़की रोड स्थित रोशनपुर डोरली निवासी प्रिंस पुत्र सुनील ने बताया कि 78 वर्षीय उसके दादा रंजीत सिंह सेना से रिटायर्ड है। कई सालों से रंजीत सिंह जलकल विभाग में कॉन्ट्रैक्ट पर गार्ड की नौकरी कर रहे थे। रात की ड्यूटी चल रही थी। रविवार शाम को साइकिल से साकेत में ड्यूटी पर गए थे। सोमवार सुबह वापस आ रहे थे।

ये भी पढ़ेंः Agra News: ‘एक महीने फोन पर बात, प्यार हुआ तो रहेंगे साथ’; परामर्श केंद्र में अजब-गजब मामला पहुंचने पर कैसे हुई पति-पत्नी में सुलह

डोरली के पास पहुंचते ही मुजफ्फरनगर की ओर जा रही तेज रफ्तार कार ने साइकिल के पिछले हिस्से में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही वृद्ध रंजीत सिंह सिर के बल सड़क पर गिरे। कार चालक थोड़ी देर रुका, फिर तेज रफ्तार में भाग निकला। वहां खड़े कुछ लोगों ने कार का फोटो खींच लिया, कार हरियाणा नंबर की बताई जा रही है।

भीड़ ने घायल को पहचान लिया और प्रिंस को सूचना दी। स्वजन मौके पर दौड़े। एंबुलेंस से घायल पल्लवपुरम फेस दो स्थित फ्यूचर प्लस हॉस्पिटल में पहुंचा। मौके पर पहुंचे पल्लवपुरम थाने की मोदीपुरम चौकी प्रभारी सूरजपाल ने बताया कि कार की टक्कर से साइकिल सवार रंजीत सिंह की मौत हुई है। तहरीर पर कार्रवाई की जा रही है।

ये भी पढ़ेंः Shamli News: नाबालिग से कुकर्म करना चाहता था युवक, किशाेर ने उसी के तमंचे से मार दी गोली, तीन दिन पहले हुई हत्या का खुलासा

जहां रैपिड एक्स का लोहे का बीम गिरा, वही हुआ सड़क हादसा

मृतक का पोता प्रिंस ने बताया कि रुड़की रोड पर रैपिड एक्स के डोरली स्टेशन के पास जहां रविवार को लोहे का बीम कार के ऊपर गिरा था, वहीं रिटायर्ड फौजी के साथ सड़क हादसा हुआ है।

पीएसी नाले के पास टूटी सड़क का थोड़ा हिस्सा बनाया गया है। जबकि वहां से गुरुकुल डोरली गेट तक दोनों तरफ सड़क में गड्ढे हैं। बजरी बिखरी पड़ी है। हल्के ब्रेक लगाने भर से ही दोपहिया वाहन चालक गिर जाते हैं। कई बार सड़क बनवाने की मांग की गई, मगर कुछ नहीं हुआ। 


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *