MG ने लॉन्च किया Hector का तूफानी अवतार Blackstorm, स्पोर्टी लुक और जबरदस्त है फीचर्स


मोरिस गैराजेज (MG Motor) ने आज इंडियन मार्केट में अपनी मशहूर एसयूवी हेक्टर के नए ब्लैकस्टॉर्म एडिशन को आधिकारिक तौर पर बिक्री के लिए लॉन्च किया है. ये नया Hector Blackstorm एडिशन 5-सीटर, 6-सीटर और 7-सीटर तीनों सीट कॉन्फिगरेशन में बिक्री के लिए उपलब्ध है. इस एसयूवी को कंपनी ने अलग-अलग वेरिएंट्स में पेश किया है. इस नई हेक्टर ब्लैकस्टार्म की शुरुआती कीमत 21.24 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तय की गई है.

कैसा है नया Hector Blackstorm:

Hector Blackstorm के टॉप शार्प प्रो वेरिएंट को कंपनी ने पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन विकल्प के साथ पेश किया है. इसके अलावा ये हेक्टर और हेक्टर प्लस दोनों ट्रिम में आती है. कंपनी ने अपने अन्य ब्लैकस्टार्म एडिशन की तरह Hector को भी ऑल-ब्लैक एक्सटीरियर पेंट स्कीम के साथ लॉन्च किया है. SUV के बंपर पर रेड एक्सेंट और रेड ब्रेक कैलिपर्स भी दिए गए हैं.

कंपनी ने एसयूवी के केबिन को भी प्रीमियम बनाने की पूरी कोशिश की है. इसे सैंगरिया और ब्लैक थीम से सजाया गया है. इसके अलावा 14 इंच का पोट्रेट स्टाइल ट्चस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम, क्लाइमेट कंट्रोल, रियर AC वेंट्स, पावर ड्राइविंग सीट, लेवल-2 एडवांस ड्राइविंग असिस्टेंस सिस्टम (ADAS), डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्ट और फुल LED लाइट का पैकज दिया जा रहा है.

Advertisement

MG Hector Blackstorm के वेरिएंट्स और कीमत: 

वेरिएंट्स कीमत (एक्स-शोरूम)
Hector Blackstorm CVT 21.24 लाख रुपये
Hector Blackstorm diesel MT 21.94 लाख रुपये
Hector Plus Blackstorm CVT 7-सीटर 21.97 लाख रुपये
Hector Plus Blackstorm diesel MT 7-सीटर 22.54 लाख रुपये
Hector Plus Blackstorm diesel MT 6-सीटर  22.75 लाख रुपये

पावर और परफॉर्मेंस: 

हेक्टर और हेक्टर प्लस ब्लैकस्टॉर्म एडिशन को कंपनी ने 1.5 लीटर पेट्रोल और 2.0 लीटर डीजल इंजन के साथ पेश किया है. इसका पेट्रोल इंजन 141bhp की पावर और 250Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. इसे 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और CVT के साथ जोड़ा गया है. इसके अलावा डीजल इंजन 168bhp की पावर और 350Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. ये इंजन केवल 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन में ही उपलब्ध है.
 


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *