टेक कंपनी माइक्रोसॉफ्ट ने कस्टम-डिजाइन किए गए कंप्यूटिंग चिप का एलान किया है। कंपनी ने दो कंप्यूटर चिप पेश किए हैं। कंपनी ने अपने इग्नाइट डेवलपर कॉन्फ्ररेंस में Maia नाम से नए चिपसेट को पेश किया है। इसके साथ ही माइक्रोसॉफ्ट ने दूसरा चिपसेट अमेजन वेब सर्विस के राइवल के रूप में पेश किया है। इस चिपसेट का नाम Cobalt है।