Microsoft VASA-1 AI Video Generator: माइक्रोसॉफ्ट ने अपना नया AI टूल पेश किया है, जो गजब की टेक्नोलॉजी के साथ आता है. इस AI टूल की मदद से आप किसी फोटो से एक वीडियो जनरेट कर सकते हैं. ये वीडियो कोई आम वीडियो नहीं होगा, बल्कि आप इसमें ह्यूमन एक्सप्रेशन डाल सकते हैं. वीडियो में आप तस्वीर को एक्सप्रेशन्स दे सकते हैं.