Who is Mustafa Suleyman: माइक्रोसॉफ्ट ने मुस्तफा सुलेमान को अपने AI डिविजन का CEO नियुक्त किया है. मुस्तफा AI की दुनिया में एक बड़ा नाम हैं. उन्होंने साल 2010 में AI Lab DeepMind की शुरुआत दूसरे पार्टनर्स के साथ मिलकर की थी. बाद में इस कंपनी का अधिग्रहण गूगल ने कर लिया था. साल 2022 में गूगल से अलग होने के बाद मुस्ताफा ने Inflection AI की शुरुआती की थी.