Mid Day Meal Menu: हरियाणा सरकार ने स्कूलों के लिए जारी की मेन्यू लिस्ट, छात्रों को अब दही-पराठा सहित मिलेंगे ये हेल्दी फूड


School Mid Day Meal Menu: हरियाणा सरकार ने सरकारी स्कूलों के लिए पीएम पोषण योजना के तहत मेन्यू लिस्ट तैयार कर ली है। इस मेन्यू में कई तरह के पौष्टिक भोजन को शामिल किया गया है।

Shivani Jha

School Mid Day Meal Menu: हरियाणा के सरकारी स्कूलों में अब बच्चों को खाने में दही-पराठे के साथ अन्य हेल्दी और पौष्टिक चीजें खाने के लिए दी जाएंगी। राज्य सरकार ने अपना अलग मेन्यू तैयार कर लिया है। पीएम पोषण योजना के तहत मिडे मील के मेन्यू लिस्ट में पौष्टिक बाजरा, चना और खिचड़ी के साथ सब्जी पुलाव जैसे व्यंजन शामिल किए गए हैं।

केंद्र की इस योजना के तहत सभी सरकारी, स्थानीय निकायों और सरकारी सहायता प्राप्त निजी संस्थाओं द्वारा संचालित प्राइमरी स्कूलों और उच्च प्राथमिक स्कूलों में कक्षा 1 से 8 तक के बच्चों को पका हुआ भोजन दिया जाता है।

करोड़ों का बना बजट

हरियाणा के मुख्य सचिव संजीव कौशल की अध्यक्षता में हुई PM पोषण योजना की स्टेट लेवल संचालन-सह-निगरानी समिति की मीटिंग में साल 2024-25 के लिए 658 करोड़ रुपए के बजट को मंजूरी दी गई। इसमें राज्य का हिस्सा 457.26 करोड़ रुपये है, वहीं, केंद्र सरकार का हिस्सा 200.74 करोड़ रुपए होगा। मुख्य सचिव ने मीटिंग में अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी अधिकारी पीएम पोषण योजना के बेहतर क्रियान्वयन और उपयोग पर ध्यान दें, ताकि बच्चों को पोषण और प्रोटीन युक्त भोजन मिल सके।

14 हजार स्कूलों को मिलेगा मेन्यू

हरियाणा शिक्षा विभाग द्वारा संचालित पीएम पोषण योजना राज्य के 8671 प्राथमिक स्कूलों और 5582 उच्च प्राथमिक स्कूलों सहित कुल 14,253 विद्यालयों में शुरू की जा रही है। मीटिंग में सीएम ने अधिकारियों से देश के अन्य राज्यों का सर्वे करके बच्चों को पूर्ण रूप से प्रोटीन और पोषणयुक्त भोजन देने की जानकारी मांगी।

Also Read: HSSC CET Result 2024: एचएसएससी सीईटी का रिजल्ट जारी, अब 20 हजार पद भरे जाएंगे

कुक कम हेल्पर्स की बढ़ी सैलरी

मीटिंग में CS ने बताया कि केंद्र सरकार द्वारा कुक कम हेल्पर्स के लिए 1000 रुपए मानदेय निर्धारित किया गया है, जिसमें केंद्र का 600 रुपये और राज्य सरकार का 400 रुपए हिस्सा शामिल था। लेकिन, अब राज्य सरकार द्वारा  हेल्पर्स के मानदेय में बदलाव करके 7000 रुपये किया गया है। इसमें अब राज्य का योगदान 6400 रुपए और केंद्र का योगदान 400 रुपये होगा। 


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *