जिगना। मिर्जापुर-प्रयागराज मार्ग पर जिगना थाना क्षेत्र के यादवपुर गांव के पास ऑटो पलटने से शुक्रवार की दोपहर एक वृद्ध गम्भीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद चालक ऑटो लेकर भाग गया। घायल को ग्रामीणों ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र विजयपुर सर्रोई पहुंचाया। जहां से मंडलीय अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया।
प्रयागराज जनपद के मेजा थाना के सोनाई गांव निवासी कामता प्रसाद विश्वकर्मा (80) विंध्याचल थाना क्षेत्र के सेमरी गांव निवासी मोहन मुरारी विश्वकर्मा के यहां अपनी पुत्री से मुलाकात करने आए थे। शुक्रवार को ऑटो से घर जा रहा था। बताते हैं कि तेज रफ्तार ऑटो जिगना थाना क्षेत्र के यादवपुर गांव के सामने पलट गया। जिससे कामता प्रसाद गंभीर रूप से घायल हो गए। ग्रामीणों ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र विजयपुर (सर्रोई) भेजा। जहां से डाॅ. मनोज वर्मा ने प्राथमिक उपचार के बाद मंडलीय अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। मौके पर पहुंचे परिजन घायल को लेकर प्रयागराज चले गए।