
जिगना। मिर्जापुर-प्रयागराज मार्ग पर जिगना थाना क्षेत्र के रन्नोपट्टी गांव के सामने रविवार को शाम को तेज रफ्तार इनोवा कार ने वृद्ध को टक्कर मार दी। इस हादसे में वृद्ध की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने परिजनों को सूचना दी।
रविवार को शाम करीब चार बजे प्रयागराज जनपद के मांडा थाना क्षेत्र के भैरोपुर गांव निवासी गोविंद प्रसाद बिंद (68) घर से पैदल खाद खरीदने रन्नोपट्टी बाजार गए थे। रन्नोपट्टी गांव के सामने सड़क पार कर रहे थे कि मांडा रोड की ओर से जिगना की तरफ जा रहे तेज रफ्तार इनोवा ने टक्कर मार दी। इससे वृद्ध की मौके पर ही मौत हो गई। टक्कर मारने के बाद कार चालक फरार हो गया। सूचना पर थानाध्यक्ष चंद्रप्रकाश पांडेय ने भाग रहे वाहन चालक को पकड़ने के लिए गैपुरा चौकी पुलिस को सूचना दी। घटना स्थल पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। साथ ही परिजनों को सूचना दी। सूचना पर परिजन भी पहुंच गए। थानाध्यक्ष चंद्र प्रकाश पांडेय ने बताया कि कार के टक्कर से वृद्ध की मौत हुई है। चालक को पकड़ कर इनोवा वाहन को गैपुरा चौकी पुलिस ने कब्जे में ले लिया है।