सक्तेशगढ़। राजगढ़ क्षेत्र में दूध, खोवा, पनीर तथा अन्य खाद्य सामग्री की दुकानों की रविवार को फूड विभाग की ओर से जांच पड़ताल किया गया। खाद्य वस्तुओं का सैंपल लेकर जांच के लिए लैब भेजा जाएगा। क्षेत्र में काफी संख्या में खोवा और छेना कारखाना के साथ धड़ल्ले से मिष्ठान की दुकानें संचालित की जा रही हैं।
साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में बाइक और मोटर साइकिलों पर बल्टा में दूध भरकर बाजार सहित क्षेत्र में बेचा जा रहा है। क्षेत्र में मिलावटी दूध और दूध से बने सामानों की बिक्री किए जाने को लेकर क्षेत्र के एक व्यक्ति द्वारा मुख्यमंंत्री पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई गई थी। इसको संज्ञान लेते हुए फूड विभाग निरीक्षक विवेक कुमार ने अन्य कर्मचारियों की टीम के साथ रविवार को क्षेत्र के भावा, बघौडा, लूसा, ददरा पहाड़ी, राजगढ़, निकरिका तथा पटेल नगर बाजार स्थित दुकानों तथा खोवा कारखानों की जांच पड़ताल की। साथ ही खाद्य वस्तुओं तथा दूध का सैंपल भरकर जांच के लिए लैब में भेजा जाएगा। इस संबंध में फूड विभाग के इंस्पेक्टर विवेक कुमार ने बताया कि क्षेत्र में मिलावटी खोवा, पनीर एवं दूध सहित मिठाइयां बेचने की शिकायत मुख्यमंत्री पोर्टल पर की गई थी। इसके संबंध में जांच पड़ताल कर सैंपल को प्रयोगशाला भेजा गया है। जांच रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।