मिर्जापुर। अमृत भारत योजना के तहत करोड़ों रुपये की लागत से मिर्जापुर रेलवे स्टेशन के कराए जा रहे कायाकल्प योजना में स्टेशन का पूरा स्वरूप बदल जाएगा। स्टेशन परिसर में प्रवेश करते ही लोग वाहनों की पार्किंग सुविधा के साथ ही ग्रीन बेल्ट और अंदर अत्याधुनिक वेटिंग हाल के अलावा स्टेशन के फुट ओवरब्रिज पर बड़े शहरों जैसे स्ट्रीट फूड का आनंद ले सकेंगे। परिसर में स्थित मंदिर भी शिफ्ट करने की तैयारी है।
अमृत भारत योजना के तहत जिले के विंध्याचल, मिर्जापुर और चुनार रेलवे स्टेशन का कायाकल्प किया जाना है। विंध्याचल में 26 करोड़ से काम किया जाना है। मिर्जापुर रेलवे स्टेशन का करीब 18 करोड़ से कायाकल्प किया जाना है। तीनों स्टेशनों पर कार्य शुरू हो चुके हैं। मिर्जापुर स्टेशन के भवन को तोड़कर नए स्वरूप में निर्माण कार्य किया जा रहा है। स्टेशन पर आने वाले समय बदलाव नजर आएगा। सड़क से परिसर में प्रवेश करते ही एक ओर कोच रेस्टोरेंट रहेगा। बड़े क्षेत्र में पार्किंग की व्यवस्था होगी। इसके बाद पार्क रहेगा और सड़क मार्ग भी रहेगा। इसके अलावा ग्रीन बेल्ट रहेगा। स्टेशन के मुख्य द्वार के पास स्थित मंदिर को शिफ्ट कर दूसरे स्थान पर स्थापित किया जाएगा। स्थान चिह्नित किया जाना है। अंदर टिकट कक्ष हटकर प्लेटफार्म नंबर एक के टी-स्टाल के पास आ जाएगा। टी स्टाल हट जाएगा। उसके पीछे एसी वेटिंग हाल और एग्जीक्यूटिव लाउंज बनेगा। प्लेटफार्म नंबर दो और तीन पर बने पार्सल घर को हटाकर वहां कैफेटेरिया और वेटिंग हाल बनाया जाएगा। पार्सल कक्ष को प्लेटफार्म नंबर एक के हावड़ा एंड पर बनाया जाएगा। जगह-जगह लिफ्ट और एक्सीलेटर लगाए जाएंगे।
रेलवे स्टेशन मिर्जापुर पर अभी छह मीटर का नया फुट ओवरब्रिज बना है। अमृत भारत योजना के तहत 12 करोड़ की लागत से 12 मीटर चौड़ा फुट ओवरब्रिज बनाया जाएगा। पीआरओ अमित सिंह ने बताया कि फुट ओवरब्रिज पर ही स्ट्रीट फूड बनाया जाएगा। इसमें खाने और बैठने की व्यवस्था रहेगी। जिस तरह से बड़े शहरों में स्ट्रीट फुड एरिया रहता है, उसी तर्ज पर नए फुट ओवरब्रिज पर स्ट्रीट फूड की व्यवस्था रहेगी। प्लेटफार्म पर नया एसी वेटिंग हाल आदि होगा। स्टेशन परिसर में स्थित मंदिर अन्यत्र शिफ्ट किया जाएगा।