चील्ह। थाना क्षेत्र के मिर्जापुर-औराई मार्ग पर स्थित टेढ़वा के पास बुधवार की शाम कार की टक्कर से सड़क पार कर रहा दुकानदार घायल हो गया। टक्कर मारकर भाग रहे कार सवार ने मवेशियों को भी टक्कर मारा। हादसे में घायल दुकानदार को उपचार के लिए भदोही के एक निजी अस्पताल ले जाया गया। जहां से उसे ट्रामा सेंटर वाराणसी रेफर किया गया। वाराणसी ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई।
थाना क्षेत्र के मुजेहरा खुर्द निवासी मनोज कुमार सिंह (35) पुत्र रामबहादुर सिंह की टेढ़वा हनुमान मंदिर के पास पेड़ा की दुकान है। बुधवार को शाम करीब चार बजे फुटकर पैसा लेने के लिए वे सड़क पार कर रहे थे। इसी बीच मिर्जापुर की तरफ से आ रही तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दिया। इससे मनोज गंभीर रूप से घायल हो गए। चार पहिया वाहन चालक मुजेहरा गांव निवासी अनिल सिंह की पड़िया को टक्कर मारते हुए आगे निकल गया। कार के टक्कर से पड़िया की मौत हो गई। कार चालक ने टेड़वा पुलिस चौकी के पास वाहन खड़ी कर दी। घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंचे परिजन घायल मनोज को इलाज के लिए भदोही स्थित एक निजी अस्पताल ले गए। जहां डाॅक्टर ने हालत गंभीर देख मनोज को ट्रामा सेंटर वाराणसी रेफर कर दिया। मनोज की वाराणसी ले जाते समय रास्ते में ही मौत हो गई। चील्ह पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। मनोज से दो पुत्र किशन सिंह व रौनक सिंह और एक पुत्री मुस्कान सिंह हैं। थानाध्यक्ष समर बहादुर सरोज ने बताया कि हादसे में मौत होने पर कार चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।