
मोहाली। अमृतसर से गन प्वाइंट पर ऑडी कार लूटकर भाग रहे तीन बदमाशों को रविवार दोपहर करीब पौने दो बजे मोहाली की सीआईए टीम ने जुझार नगर में घेर लिया। पुलिस ने जब उन्हें सरेंडर करने को कहा तो बदमाशों ने पुलिस की गाड़ी पर फायरिंग कर दी। जवाबी फायरिंग में पुलिस ने ऑडी कार के टायर में गोली मारकर उसे पंक्चर कर दिया, लेकिन तीनों बदमाश कार को छोड़कर मलोया चंडीगढ़ की तरफ भाग निकले। पुलिस टीमें बदमाशों का पीछा कर रहीं हैं। पुलिस ने उनकी पहचान कर ली है लेकिन उनके नाम अभी सार्वजनिक नहीं किए हैं। तीनों बदमाश हिस्ट्रीशीटर बताए जा रहे हैं। बदमाशों को पकड़ने के लिए चंडीगढ़ पुलिस की भी मदद ली जा रही है। पीसीआर पार्टी को मैसेज फ्लैश कर दिए गए हैं। बॉर्डर एरिया पर नाकाबंदी कर दी गई है। तीनों बदमाशों के खिलाफ बलौंगी थाने में हत्या की कोशिश व आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। वहीं फोरेंसिक टीमों ने मौके पर पहुंचकर फिंगर प्रिंट लिए हैं।
जानकारी के मुताबिक, तीनों बदमाशों ने अमृतसर (शहरी) के पॉश इलाके की मजीठा रोड पर शनिवार आधी रात एक डॉक्टर से गन प्वाइंट पर उनकी ऑडी कार छीन ली। वारदात को उस समय अंजाम दिया गया जब केडी अस्पताल के डॉ. केडी की वाइफ को उनके फैमिली फ्रेंड डॉ. तरन बेरी अपनी ऑडी गाड़ी में छोड़ने जा रहे थे। तीनों बदमाशों ने हवाई फायरिंग कर पहले दहशत का माहौल बनाया और फिर कार छीनकर फरार हो गए।
दो नाके अमृतसर और एक कुराली के पास तोड़कर हुए फरार
डीएसपी (डी) गुरशेर सिंह संधू ने बताया कि अमृतसर में गन प्वाइंट पर लूट की वारदात को अंजाम देने के बाद पुलिस ने बदमाशों को पकड़ने के लिए नाकाबंदी कर दी। तीनों बदमाशों ने अमृतसर में लगाए गए दो नाके तोड़कर भागने में सफल रहे। डीएसपी गुरशेर ने बताया कि रविवार दोपहर करीब पौने एक बजे मोहाली सीआईए टीम को सूचना मिली कि तीनों बदमाशों ने रोपड़ टोल प्लाजा क्रॉस किया है। तीनों लूटी हुई ऑडी कार में सवार थे। पुलिस ने सूचना पर कुराली के पास इमायरा ग्रीन सोसायटी के बाहर नाकाबंदी कर दी। तीनों बदमाश जब इमायरा ग्रीन के बाहर नाके पर पहुंचे तो उन्होंने वह नाका भी तोड़ दिया। इसके बाद सीआईए टीम ने उनका पीछा किया।
दारा स्टूडियो के पास पुलिस पर की फायरिंग
तीनों बदमाशों का सीआईए टीम कुराली से मोहाली तक पीछा करती रही। मोहाली पहुंचकर बदमाशों ने दारा स्टूडियों की तरफ गाड़ी मोड़ दी। सीआईए टीम ने जब अपनी गाड़ी आगे लगाकर उन्हें घेरना चाहा तो बदमाशों ने पुलिस की गाड़ी पर फायरिंग कर दी। बदमाशों ने पुलिस की गाड़ी पर दो फायर किए। सीआईए टीम गाड़ी का पीछा करती रही। जुझार नगर के एंट्री प्वाइंट पर पुलिस ने जवाबी फायरिंग करते हुए उनकी कार के टायर पर गोली मारकर उसे पंक्चर कर दिया। दूसरी गोली ड्राइवर साइड वाले शीशे से आर पार हो गई। गाड़ी पंक्चर होते ही तीनों बदमाश गाड़ी वहीं छोड़कर भाग निकले। गाड़ी की ड्राइवर सीट पर कुछ खून के निशान मिले है, जिससे लगता है कि पुलिस की गोली के छर्रों से एक बदमाश घायल हुआ है।
तीनों बदमाश सीसीटीवी में कैद, गाड़ी से मिली .30 बोर की पिस्टल
तीनों बदमाश पुलिस पर फायरिंग के बाद मलोया चंडीगढ़ की तरफ भागे हैं। बदमाशों में एक सरदार है जिसने केसरी रंग का परना सिर पर बांधा हुआ है जबकि दो बदमाश मोने थे। एक बदमाश ने हाथ में बड़ा लिफाफा पकड़ा हुआ है। तीनों भागते समय सीसीटीवी कैमरे में दिखाई दिए हैं। वहीं पुलिस ने जब ऑडी का की तलाशी ली तो उसमें से पुलिस को एक .30 बोर की पिस्टल और तीन कारतूस बरामद हुए हैं।