Mohali News: कार खड़ी करने से रोका तो चालक ने दुकानदार पर चाकू से किया हमला, केस दर्ज


डेराबस्सी। बरवाला रोड पर स्थित गांव कुड़ावाला में कार दुकान के आगे खड़ी करने से रोकने पर चालक ने दुकानदार पर चाकू से हमला कर दिया। पुलिस ने आरोपी कार चालक के खिलाफ केस दर्ज किया है। चाकू से घायल दुकानदार को पीजीआई चंडीगढ़ में भर्ती करवाया गया है। पुलिस ने इस मामले में आरोपी करनैल सिंह निवासी लोहगढ़ के खिलाफ केस दर्ज किया है।

पुलिस को शिकायत में राजेश कुमार निवासी उसारपुर, जिला अमेठी, उत्तर प्रदेश ने बताया कि गांव कुड़ावाला में वह कॉस्मेटिक की दुकान चलाता है। शाम के समय वह दुकान के सामने अपनी सब्जी की रेहड़ी लगता है। उनकी दुकान के नजदीक एक करनैल सिंह नामक व्यक्ति ने किराए के लिए कमरे बनाए हुए हैं। शाम को दुकान पर बेटे गौरव को बैठाकर करीब साढ़े छह बजे ग्राहक से पैसे लेने उसके कमरे में गया था। जब वापस आया तो दुकान के सामने काफी भीड़ लगी थी। जब पास पहुंचा तो देखा कि करनैल उसके बेटे गौरव के साथ दुकान के आगे कार खड़ी करने को लेकर बहस कर रहा था। जब उसने करनैल को रोका तो उसने अपनी कार से चाकू निकाला और उसकी बाजू पर वार कर दिया। इस कारण उसकी बाजू से काफी खून बहने लगा। इसके बाद वह उन्हें जान से मारने की धमकियां देते हुए मौके से फरार हो गया और लोगों ने उन्हें इलाज के पीजीआई चंडीगढ़ में भर्ती करवाया। पुलिस ने घायल राजेश की शिकायत पर करनैल सिंह के खिलाफ मारपीट के आरोप में केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *