मोहाली। फेज 10-11 लाइट पॉइंट पर एक तेज रफ्तार कार की टक्कर से एक स्कूटर चालक व्यक्ति की मौत हो गई। फेज-11 थाना पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मृतक की पहचान लखबीर सिंह निवासी फेज-10 के रूप में हुई है। वह पंजाब सिविल सचिवालय चंडीगढ़ में नौकरी करते थे। फेज-11 पुलिस ने मृतक की पत्नी हरप्रीत कौर के बयान पर कार के नंबर के आधार पर आरोपी कार चालक पर केस दर्ज कर उसकी की तलाश शुरू कर दी है।
पुलिस को हरप्रीत कौर ने बताया कि 11 अक्तूबर को सुबह करीब 8 बजे उनके पति लखबीर सिंह स्कूटर पर मार्केट में सामान लेने गए थे। फेज 10-11 लाइट पॉइंट पर पीछे से आ रही एक तेज रफ्तार कार ने उन्हें ओवरटेक करने के बाद इंडिकेटर दिए बिना कार मोड़ दी। इस कारण उनका स्कूटर गाड़ी से टकराकर गिर गया और वह बुरी तरह से घायल हो गए। उन्हें राहगीरों ने इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती करवाया। यहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। इसके बाद अब उन्होंने इस संबंध में पुलिस में शिकायत दी है।